Road Accident: मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे हादसा: ट्रोले में जा घुसी कार हुई चकनाचूर, फिर भी बच गई सभी 4 सवारों की जान

Madhya Pradesh Ratlam Accident: मुंबई–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक कार ट्राले से टकराने के हादसे में सूरत के व्यापारी और उनके परिवार की जान एयरबैग की वजह से बच गई. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया, लेकिन एयरबैग समय पर खुलने से गंभीर जानहानि टली. घटना ने हाईवे पर सुरक्षित ड्राइविंग, सीटबेल्ट और एयरबैग की जरूरत को फिर साबित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Ratlam Accident: मध्‍य प्रदेश के रतलाम में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सुबह रतलाम के काजलिया पाड़ा के पास मुंबई–दिल्ली 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हुआ. सूरत के कपड़ा व्यापारी साहिल कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नोएडा जा रहे थे, जब उनकी तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रोले से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हालांकि, एयरबैग समय पर खुलने के कारण चारों यात्रियों की जान बच गई. साहिल (38), उनकी पत्नी स्वेनका (35), बेटा शनय (15) और छोटा श्यान (4) गंभीर रूप से घायल हुए, लेकिन उनके जीवन को बड़ा नुकसान नहीं हुआ. सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

विशेषज्ञों के अनुसार एयरबैग कार के अंदर बैठे यात्रियों को अचानक टक्कर में सिर, छाती और गर्दन पर लगने वाले गंभीर प्रभावों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है. एयरबैग सीटबेल्ट के साथ मिलकर काम करता है और दुर्घटना में चोटों की गंभीरता को काफी हद तक कम कर देता है.

पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक अनुमान तेज़ रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने का लगाया जा रहा है. इस हादसे ने फिर से हाईवे पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही के खतरों के साथ-साथ एयरबैग की महत्ता को उजागर किया.

Advertisement

सुरक्षा विशेषज्ञ लोगों से अपील कर रहे हैं कि ड्राइविंग करते समय हमेशा गति सीमा का पालन करें, सीटबेल्ट पहनें और एयरबैग जैसे सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करें. हादसे की परिस्थितियों को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि एयरबैग न सिर्फ वाहन की सुरक्षा बढ़ाता है, बल्कि यात्रियों की जान भी बचा सकता है. 

Read Also: अद्भुत घटना: 57 साल की हथिनी अनारकली ने पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्म दिए जुड़वां बच्‍चे, कैसे हुआ यह चमत्कार?