Mukhyamantri Samuhik Vivah: सोनकच्छ में 332 जोड़ों का सामूहिक विवाह, पति-पत्नी को दिया गया 49000 का चेक

MP News: सम्मेलन में विशेष रूप से कल्याणी विवाह योजना के तहत 3 जोड़ों और निशक्त विवाह योजना के 2 जोड़ों का विवाह भी संपन्न हुआ. इन विशेष श्रेणी के जोड़ों को सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 332 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और देवास जिले के प्रभारी  जगदीश देवड़ा शामिल हुए और नव दंपतियों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन में 290 हिंदू जोड़े का विवाह और 42 मुस्लिम जोड़े का निकाह करवाया गया.

इस सम्मेलन में विशेष रूप से 3 जोड़े को कल्याणी विवाह योजना के तहत और 02 जोड़े को निशक्त विवाह योजना के तहत विवाह संपन्न हुआ. विवाह के बाद इन दंपति को मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह प्रोत्साहन योजना और निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 2 लाख रुपये का लाभ दिया जाएगा.

Advertisement

पति-पत्नी को दिया गया 49 हजार का चेक

332 जोड़े का विवाद संपन्न होने के बाद उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने इस आयोजन में 49-49 हजार रुपये  का चेक वर-वधु को दिया.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है. सोनकच्‍छ में आज समरस्ता का अद्भुत दृश्य दिखायी दे रहा है. इसके बारे में जितना कहा जाएं कम है. इतना बड़ा आयोजन कम समय में होना बहुत बड़ी बात है. सभी के सहयोग से ही इतना बड़ा कार्य सफल होता है. उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से आज प्रदेश में कई विवाह और निकाह सम्‍पन्‍न हो रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आया हूं. यहां आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने जोड़े को दी शुभकामनाएं

विधायक सोनकच्‍छ राजेश सोनकर ने कहा कि आज सोनकच्‍छ में समरस्ता का अद्भुत संदेश दिया गया है. एक महाकुम्भ प्रयागराज में चल रहा है और एक महाकुंभ यहां समरस्ता का चल रहा है. प्रदेश सरकार को सभी की चिंता है. सभी वर्गो के कल्‍याण के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है. उन्‍होंने कहा कि आज कार्यक्रम में हर समाज ने प्रतिनिधित्‍व किया है. सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बारात का परिवार की तरह भव्य स्वागत किया. सोनकच्‍छ को दुल्हन की तरह सजाया गया. कार्यक्रम में बहनों ने भी उत्साह से भागीदारी की.

कार्यक्रम में शामिल हुए ये 

इस मौके पर संतजन, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरजसिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रुति बघेल, रायसिंह सैंधव, बहादुर सिंह मुकाती, भेरूलाल अटरिया, नरेन्‍द्र राजपूत, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्‍छ प्रियंका मिमरोट, सीईओ जनपद चरत शिवहरे मौजूद रहें. 

ये भी पढ़े: 9.3 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

Topics mentioned in this article