Mukesh Nayak Resigned: कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. मुकेश नायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को इस्तीफा भेजा है. उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात लिखी.
मुकेश नायक ने लिखा, 'कल प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए. मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं. दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. मेरी अनन्य शुभकामनाएं...
मुकेश नायक के इस्तीफा पर बीजेपी का तंज- 'चाटूकारों के लिए जगह'
मुकेश नायक के इस्तीफे पर बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे के साथ कांग्रेस की अंतर्कलह सिर फुटव्वल सामने आ गया है... कांग्रेस पार्टी में वरीष्ठ नेताओं को अपमानित करने और उपेक्षित करने की परंपरा है. इसी अपमान और उपेक्षा की वजह से मुकेश नायक जैसे वरीष्ठ नेता को इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस पार्टी में केवल और केवल चाटूकारों के लिए जगह है. कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेताओं को काम करने के लिए जगह नहीं मिलती है.
उन्होंने आगे लिखा कि मुकेश नायक को जिस तरह से इस्तीफा देना पड़ा ये कांग्रेस की स्थिति और सिर फुटव्वल को सार्वजनिक करता है..
आशीष ऊषा अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज
एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मुकेश नायक जी के मीडिया विभाग, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दो वर्षीय चुनौतीपूर्ण कार्यकाल के समापन पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आपने अपने दायित्व का निर्वहन यथाशक्ति और यथासंभव संतुलन और सृजनात्मकता के साथ करने का प्रयास किया. पर प्रश्न यही है- कांग्रेस में ऐसे प्रयासों को समझने और सराहने वाला कौन था? जहां गुटबाजी, पट्ठावाद और परिवारवाद हावी हों, वहां समर्पित नेताओं का हतोत्साहित होना स्वाभाविक है. यह कार्यकाल-समापन कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव, तालमेल की कमी और भरोसे के संकट को उजागर करता है. आज कांग्रेस आंतरिक संघर्ष में उलझी है, जबकि भाजपा स्थिर नेतृत्व और संगठनात्मक अनुशासन के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है.
मुकेश नायक का इस्तीफा अस्वीकार
हालांकि मुकेश नायक के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद संगठन ने इसे अस्वीकार कर लिया है. एमपी कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. साथ ही संगठन महामंत्री संजय कामले ने आदेश जारी किए.
आदेश में कहा गया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी निर्देशानुसार, आपके द्वारा मीडिया विभाग अध्यक्ष पद से दिए गए त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है. आपसे अपेक्षा है कि आप संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Khandwa: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नाव पर नहीं मना पाएंगे नए साल का जश्न, संचालन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश
ये भी पढ़ें: Indore: गंदगी के बीच बन रही थी गजक, प्रशासन ने दो बड़े भंडारों को किया सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल