Gwalior: 100 सालों से यहां रखा जाता है सिंधिया परिवार का ताजिया, इबादत करने पहुंचते हैं मुखिया

Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इबादत करने ग्वालियर पहुंचे. यह परंपरा सिंधिया परिवार की ओर से 100 सालों से निभाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर स्थित गोरखी प्रांगण में रखे जाने वाले ताजिये पर पहुंचे और परम्परागत ढंग से इबादत की. यह ताजिया सैकड़ों वर्षो से सिंधिया राज परिवार के सहयोग से रखा जाता है. वहीं इस ताजिया पर इबादत करने सिंधिया परिवार के मुखिया पहुंचते हैं. 

ताजिया पर इबादत करने ग्वालियर पहुंचे सिंधिया

सिंधिया परिवार की तरफ से इस ताजिये को रखने की शुरुआत तब हुई थी, जब यहां सिंधिया राज परिवार का राज्य था और तब से यह परम्परा जारी हैं. आज भी सिंधिया परिवार का मुखिया ताजिया पर इबादत करने यहां पहुंचते हैं. इसी परम्परा का निभाते के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शबे की रात यहां पहुंचे और इबादत की. . 

सिंधिया परिवार की सैकड़ों साल पुरानी ये परम्परा

सिंधिया परिवार की परम्पराओं से जुड़े और जानकार बाल खांडे बताते हैं कि सिंधिया परिवार की सैकड़ों वर्ष पुरानी यह परम्परा हैं, जिसकी शुरुआत तत्कालीन सिंधिया शासकों की ओर से की गई थी. शायद ऐसा कोई राज परिवार होगा कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों की धार्मिक परम्पराओं और त्योहारों को मनाता चला आ रहा हो. ऐसा सिर्फ सिंधिया राज परिवार हैं. यहां ताजिया भी रखने की परम्परा पुरानी हैं.

हालांकि बीच में इसमें बदलाव आया, लेकिन स्व माधव राव सिंधिया ने इसे फिर से शुरू कराया और हर साल वो स्वयं ताजिये पर आते थे और उनके बाद सिंधिया परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया इस परम्परा को निभाते आ रहे हैं. खांडे के अनुसार, यहां पहुंचकर सिंधिया परिवार ग्वालियर के अमन और सौहार्द के लिए प्रार्थना कर दुआ मांगता हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Muharram 2025: MP में मुहर्रम जुलूस आज, भोपाल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

Topics mentioned in this article