Muharram 2025: MP में मुहर्रम जुलूस आज, भोपाल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

Muharram Traffic Diversion: मध्य प्रदेश के रॉयल मार्केट, शहजादाबाद, कोहेफिजा समेत कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Traffic Diversion: मध्य प्रदेश में आज, 6 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. मोहर्रम के जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन ने भोपाल के कुछ रूट डायवर्ट किए हैं. इस मौके पर भोपाल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. साथ ही पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है.  

भोपाल में रूट डायवर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर 12:00 बजे इमामी गेट से जुलूस शुरू होगा, जो पीर गेट, भवानी चौक, रॉयल मार्केट, हमीदिया अस्पताल होते हुए करबला तक जाएगा. इधर, मोहर्रम का जुलूस के चलते आज भोपाल में ट्रैफिक डायवर्टेड रहेगा. 

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

रॉयल मार्केट, शहजादाबाद, कोहेफिजा समेत कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. 

आज भोपाल में ये रहेगा रूट

भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, बादरा बस स्टैंड, रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक व अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे में राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे. 

Advertisement

वहीं राजामाज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, गांधीनगर तिराहा होकर यातायात कर सकेंगे. 

नए शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Advertisement

यातायात विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, असुविधा पर यहां करें संपर्क

इस मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात के टेलीफोन नंबर 0755-2677340 और 2443850 पर संपर्क करें सकते हैं.

ये भी पढ़े: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा चावल ! खुशबू और स्वाद भी लाजवाब, विदेशों में खूब डिमांड, जानें इसकी खासियत

Advertisement

Topics mentioned in this article