विज्ञापन

MSP पर गेहूं की बिक्री के लिए MP के 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, ये है लास्ट डेट

MSP Of Wheat Declared : यदि आप किसान है, और इस वर्ष आपने गेहूं कि खेती की है, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, गेहूं का पंजीयन शुरू हो चुका है. खास बात ये है कि वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया.

MSP पर गेहूं की बिक्री के लिए MP के 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, ये है लास्ट डेट

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया है. यह पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि अभी तक 62 हजार 77 किसानों ने पंजीयन कराया है. किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं. किसानों से अपील किया है कि गेहूं की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरुर कराएं.

जानें कहां कितने किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए जिला बुरहानपुर में 2, बड़वानी में 17, खरगोन में 189, खंडवा में 339, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 776, धार में 4202, इंदौर में 9381, नीमच 134, मंदसौर 362, आगर-मालवा में 823, शाजापुर में 3710, देवास में 4035, रतलाम में 2211, उज्जैन में 11344, ग्वालियर में 55, शिवपुरी में 23, गुना में 23, दतिया में 142, अशोकनगर में 6, भिंड में 4, मुरैना में 96, श्योपुर में 43, छिंदवाड़ा में 157, सिवनी में 61, डिंडौरी में 21, कटनी में 14, नरसिंहपुर में 215, मंडला में 353, हरदा में 173 किसानों ने पंजीयन कराया है.

सीहोर में संख्या ज्यादा

वहीं, बैतूल में 362, नर्मदापुरम में 1793, विदिशा में 1563, राजगढ़ में 1096, रायसेन में 1969, भोपाल में 1975, सीहोर में 12596, सतना में 48, सीधी में 75, रीवा में 44, सिंगरौली में 19, मैहर में 3, उमरिया में 64, अनूपपुर में 9, शहडोल में 239, पन्ना में 37, सागर में 419, दमोह में 124, छतरपुर में 289, निवाड़ी में 88 और टीकमगढ़ में 341 किसानों ने पंजीयन कराया है.

ये भी पढ़ें- GIS 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 24 और 25 फरवरी को जुटेंगे दिग्गज, MP में इन सेक्टर्स पर बढ़ी निवेश की संभावना

ये भी पढ़ें- Mirage 2000 Fighter Jet Crash: पायलट की सूझबूझ से बच गई ग्रामीणों की जान और सम्पत्ति, हो सकता था भारी नुकसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close