MPPSC SES Recruitments 2025, Admit Card Download: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 (State Engineering Service Exam 2024) का आयोजन 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
24 अगस्त को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा का आयोजन (MPPSC SES Exam 2024 Date)
अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन दोपहर 24 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा. इसके तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती होगी.
दरअसल, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से 23 पदों को भरा जाएगा. परीक्षा 3 चरणों- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन और तकनीकी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (MPPSC SES Exam 2024 Admit Card Download)
1. सबसे पहले आप MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं.
2. अब होमपेज पर ‘State Engineering Service Exam 2025 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आवेदन पंजीयन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
4. अब सबमिट करें.
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
7. इसका प्रिंट निकाल लें, ताकि आप अपने साथ इसे परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर साथ में क्या ले जाएं
राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाए. इसके अलावा अभ्यर्थी आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे फोटो आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेज भी जरूरी ले है. वहीं परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे.
ये भी पढ़े: Dahi-Handi: जबलपुर में जन्माष्टमी पर चांदी की हांडी प्रतियोगिता, विजेता टीम को मिला 51000 रुपये का पुरस्कार