MPPSC Result 2023: असफलताओं के बावजूद प्रिया अग्रवाल ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में ​​​​​​​बनीं डिप्टी कलेक्टर

MPPSC Result 2023: एमपीपीएससी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम में सतना के बिरसिंहपुर की बेटी प्रिया ने प्रदेश में छठवें स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनीं है. बता दें कि प्रिया अग्रवाल के पिता बिरसिंहपुर के गैवीनाथ मंदिर के पास प्रसाद की दुकान चलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Priya Agarwal Success Story: मेहनत और लगन से सफलता की ऊचाइयां छूने वाली बिरसिंहपुर की बेटी प्रिया अग्रवाल ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा 2023 में प्रदेश में छठवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रिया को इस सफलता के बाद डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित किया गया है.

पांचवें प्रयास में प्रिया अग्रवाल बनीं डिप्टी कलेक्टर

प्रिया ने यह मुकाम अपने पांचवें प्रयास में हासिल किया. इससे पहले उन्होंने एमपी पीएससी 2021 परीक्षा उत्तीर्ण कर लेबर इंस्पेक्टर पद प्राप्त किया था और वर्तमान में वह रीवा जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं. प्रिया की सफलता की कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

असफलताओं के बावजूद प्रिया ने नहीं मानी हार

प्रिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर बिरसिंहपुर से प्राप्त की, जबकि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा स्थानीय सरकारी विद्यालय से पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने होल्कर कॉलेज, इंदौर से बीएससी की डिग्री हासिल की और वहीं से उन्होंने कौटिल्य एकेडमी के माध्यम से एमपी पीएससी की तैयारी शुरू की. शुरुआती असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास जारी रखा.

ऐसे हासिल की 6th रैंक

प्रिया का परिवार सामान्य आर्थिक स्थिति से जुड़ा है. उनके पिता विजय अग्रवाल बिरसिंहपुर में प्रसाद की दुकान चलाते हैं. परिवार की इस सादगीभरी पृष्ठभूमि में पली-बढ़ी प्रिया ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. प्रिया के दो भाई हैं. बड़े भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि छोटे भाई जेबीए कंपनी में कार्यरत हैं.

Advertisement

बिरसिंहपुर में खुशी का लहर

प्रिया की इस उपलब्धि से पूरा बिरसिंहपुर गौरवान्वित है. स्थानीय लोगों ने उनके परिवार को बधाई दी. परिणाम घोषित होने के बाद प्रिया अपने घर बिरसिंहपुर पहुंचीं जहां पर परिवार और अन्य रिश्तेदारों ने उनका पुरजोर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: कभी खेतों में करते थे काम, अब यशपाल बने डिप्टी कलेक्टर, यहां जानिए Yashpal Swarnkar की संघर्ष की कहानी

Advertisement