MPPSC अभ्यर्थियों की चेतावनी, मांग पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा धरना, इन 10 मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

MPPSC Candidates Protest: एमपीपीएससी अभ्यर्थी हाई कोर्ट से अनुमति लेकर धरना दे रहे हैं. यह धरना प्रर्दशन नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MPPSC Candidates Protest: अपनी 10  सूत्री मांगों को लेकर एमपी पीएससी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे एमपीपीएससी अभ्यर्थियों (MPPSC Candidates) का चार दिवसीय धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. ये अभ्यर्थी हाई कोर्ट से अनुमति लेकर धरना दे रहे हैं. यह धरना प्रर्दशन नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले किया जा रहा है. वहीं इस बीच अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वो  27 जनवरी के बाद भी धरना देंगे.  

MPPSC अभ्यर्थियों ने दी चेतावनी

NEYU के संयोजक राधे जाट ने बताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 27 जनवरी 2026 से आगे भी धरना देंगे.  उन्होंने बताया कि तेरह महीने पहले 18 से 23 दिसंबर 2024 जनवरी तक धरना दिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को चर्चा के लिए बुलाया, लेकिन सारी मांगें पूरी नहीं की गई. 

इन दस मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरना पर

  • स्टेट सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू 185 के बजाय 100 अंकों का किया जाए.
  • 87:13 फॉर्मूला खत्म कर 100% पदों पर चयन सूची जारी हो.
  • 2019 से होल्ड पर रखे गए 13% पदों की सूची जारी हो.
  • मेंस परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं फिर से दिखाने की व्यवस्था हो.
  • राज्य सेवा परीक्षा में पदों की संख्या 155 से बढ़ाकर 700 की जाए.
  • स्टेट इंजानियरिंग सर्विस में 29 पदों को बढ़ाकर 400 पद किया जाए.
  • UPSC की तर्ज पर विज्ञापन के एक साल के भीतर नियुक्ति दी जाए.
  • सभी परीक्षाओं के लिए वन टाइम फीस 100 रुपये लागू की जाए.
  • राज्य वन सेवा 2026 में कम से कम 100 पद विशेषकर (UR-OBC-EWS) किया जाए.
  • परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प

ये भी पढ़ें: Success Story: कोरोना में छूटी नौकरी, फिर यूट्यूब से सीखा काम और 10 लाख लोन लेकर सागर में खड़ी कर दी खुद की फैक्ट्री

Topics mentioned in this article