MPPSC Topper: जॉब के साथ MPPSC की तैयारी! 3 बार मिली निराशा, लेकिन चौथी बार में परीक्षा टॉप कर देवांशु शिवहरे बने डिप्टी कलेक्टर

MPPSC 2024 Topper Devanshu Shivhare: देवांशु शिवहरे को पहली सफलता MPPSC-2022 में मिली थी. इस परीक्षा में उनका चयन वाणिज्य-कर निरीक्षक पद पर हुआ था. वो फिलहाल गुना में पदस्थ हैं. हालांकि उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था और इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. जॉब करते हुए देवांशु फिर से तैयारी कीऔर आखिर में उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MPPSC 2024 Topper Devanshu Shivhare Success Story: जब कुछ बेहतर पाने का जज्बा हो तो इंसान कठोर परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल कर सकता है. इसकी सबसे बड़ी मिसाल है मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले देवांशु शिवहरे, जिन्होंने शुक्रवार, 12 सितंबर को घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट में 953 अंक लाकर टॉप किया है.

कौन हैं देवांशु शिवहरे, जिन्होंने MPPSC 2024 किया टॉप

दरअसल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 (MPPSC-2024) का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में कुल 110 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. वहीं इस परीक्षा में देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है. देवांशु श्योपुर के विजयपुर के रहने वाले हैं और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. देवांशु शिवहरे ने 1685 अंक में से 953 अंक प्राप्त किए हैं. 

देवांशु शिवहरे ने चौथे प्रयास हासिल की पहली रैंक

बता दें कि देवांशु शिवहरे ने कड़ी मेहनत के बाद चौथे प्रयास में MPPSC के रिजल्ट में पूरे मध्य प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है. शिवहरे सिर्फ श्योपुर का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. फिलहाल देवांशु गुना में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. इस पद पर उनका चयन 2022 में हुआ था.

श्योपुर के रहने वाले हैं देवांशु शिवहरे,  इंदौर से की MPPSC की तैयारी

देवांशु के पिता रामकेश शिवहरे विजयपुर में स्वास्थ केंद्र में नेत्र सहायक हैं, जबकि मां नर्सिंग ऑफिसर हैं. देवांशु ने इंदौर और शिवपुरी में रहकर परीक्षा की तैयारी की है. हालांकि उनकी शुरुआती पढ़ाई श्योपुर से हुई. इसके बाद रायसेन के नवोदय विद्यालय से क्लास 6 से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी. उन्होंने इंदौर की आईईटी से बीटेक किया है. इसके बाद देवांशु शिवहरे इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी की.

Advertisement

2022 में पहली बार वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर हुआ था चयन

वर्तमान में वो गुना में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. हालांकि उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए हार नहीं मानी और जॉब करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. आज कड़ी मेहनत और लगन के साथ देवांशु ने MPPSC 2024 में पहली रैंक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. 

ये भी पढ़ेMPPSC Result 2024: मध्य प्रदेश पीसीएस रिजल्ट 2024 जारी, टॉप-13 में 5 लड़कियों ने मारी बाजी, श्योपुर के देवांशु शिवहरे बने टॉपर

Advertisement

ये भी पढ़े:MPPSC Result 2024: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना ट्रेजरी ऑफिसर, तीसरे प्रयास में आशीष ने हासिल की सफलता