MPESB Excise Constable Exam: 9 सितंबर को MP आबकारी कांस्टेबल परीक्षा,अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार, जानें कब जारी होंगे Admit Card?

MPESB Excise Constable Exam एमपी एक्साइज कांस्टेबल की परीक्षा पहले जुलाई में आयोजित होनी थी, लेकिन फिर इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया है और अब यह परीक्षा 9 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Excise Constable Exam Date 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एक्साइज कांस्टेबल (आबकारी आरक्षक) भर्ती परीक्षा 2024 की नई तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 9 सितंबर 2025 को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी  MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि एक्साइज कांस्टेबल की परीक्षा पहले जुलाई में आयोजित होनी थी, लेकिन फिर इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया है और अब यह परीक्षा 9 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

दो शिफ्ट में होगी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MP Excise Constable Exam)

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. ऐसे में पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच सेंटर पर पहुंच सकते हैं, जबकि दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सेंटर पर पहुंच जाए.

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 अंक होंगे, जो प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे. सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल स्तर का होगा. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरूचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश

  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.

MPESB की ओर से जारी नोटिस मुताबिक, एक्साइज कांस्टेबल के कुल 253 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 72 पद अनारक्षित हैं. 26 पद ईडब्ल्यूएस, 75 पद ओबीसी, 36 पद एससी और 44 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

ये भी पढ़े: MP के इस जिले में हैं सबसे कम पढ़े-लिखे लोग ! कहलाता है भारत का कम साक्षर जिला, विकास से नहीं है दूर-दूर का नाता

Advertisement