Weather: MP में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश, IMD का अलर्ट; बिजली गिरे तो कैसे करें खुद का बचाव?

Rainfall Alert In MP: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं. ऐसे में प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Rain-Thunderstorm: मध्य प्रदेश में इन दिनों आंधी, गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर चल रहा है. मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. शनिवार को भोपाल, इंदौर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं रविवार, 29 जून को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की आंशका जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. साथ ही इन 55 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में घर से बाहर निकलते समय आप सावधान हो जाए. 

आज 11 जिलों में भारी बारिश

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, गुना, अशोकनगर,  सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होगी. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत 44 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों में गरज चमक के साथ तेज आंधी चलेगी.

इसके अलावा अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में अति भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है. ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की समझाइश दी है. 

आकाशीय बिजली गिरे तो क्या करें? कैसे करें खूद की बचाव.

1. अगर आसमान से बिजली गिरे तो सबसे पहले ​​​​​​​बिजली, पेड़, टेलीफोन के खंभे या पानी से दूर हो जाएं.

2. अब जमीन पर अपने पैरों को एक साथ जोड़कर बैठ जाएंं.

3. इसके बाद अपने सिर को नीचे झुका लें और फिर अपनी छाती से चिपका लें.

4. अब घुटनों पर बैठकर दोनों हाथों से अपने कान बंद कर लें.

5. बैठते वक्त दोनों एड़ियां आपस में मिलनी चाहिए.

2 जुलाई तक आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट

सोमवार, 30 जून को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 1 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों (श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मांडला, बालाघाट, पांढुर्णा ) में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 26 जिलों में भारी बारिश की आंशका है. 2 जुलाई को एमपी के 5 जिलों में (नीमच, मंदसौर, सिवनी, बालाघाट, मंडला) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि 30 जून से 2 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में  आकाशीय बिजली गिरने की आसार हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Flood: मऊगंज में आफत की बारिश ! 50 घरों में घुसा पानी, लबालब भरी सड़कें, 200 परिवार बेहाल

ये भी पढ़े: Indore Dewas Traffic: इंदौर-देवास बायपास पर 5 KM लंबा 'महाजाम', 3 लोगों की मौत, 32 घंटे तक फंसी हजारों गाड़ियां

Advertisement

Topics mentioned in this article