Satna : छोटे बच्चों की मौज ! अब ठंड में 10 बजे से खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

School Timings Change in MP : शीतलहर के चलते सतना कलेक्टर ने स्कूल टाइम में बदलाव करने के आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार है. इसे लेकर सतना जिले में 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

MP Weather : उत्तर भारत से आ रही शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. हाड़ कंपाने वाली गलन भरी ठंड, उत्तरी हवाएं और कोहरे की चादर इस ठंड को और अधिक गंभीर बना रही हैं. रविवार देर रात से ही कोहरे की धुंध छाने लगी, जो सोमवार पूरे दिन बनी रही. इस दौरान धूप नहीं निकली. हवा में नमी के चलते ठंड और बढ़ गई. जिसके बाद रविवार देर रात जिला कलेक्टर ने स्कूलों का समय तय किया. हालांकि, आदेश की जानकारी के अभाव में सोमवार को ज़्यादातर स्कूल अपने पुराने समय पर खुले, लेकिन अब मंगलवार से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. बता दें कि प्रदेश के जो-जो जिले शीतलहर से प्रभावित हैं वहां व्यक्तिगत तौर पर आदेश किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे इस कड़कड़ाती ठंड में अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें.

गलन भरी ठंड से लोग परेशान 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस सप्ताह कोहरे की धुंध में कमी आएगी. हालांकि, बफीली हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी. सोमवार को कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान में लगभग डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 9 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान में साढ़े 4 डिग्री की गिरावट के साथ यह 18.3 डिग्री पर आ गया. हवा में सुबह की नमी 95 प्रतिशत और शाम की नमी 72 प्रतिशत दर्ज की गई.

Advertisement

दूसरे दिन से आदेश होगा लागू

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए. लगातार गिरते तापमान से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. 5 जनवरी को जारी आदेश में जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 10 बजे से शुरू होंगी. 10 बजे से पहले क्लास लगाने पर रोक लगाई गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

हुर्रे! अब स्कूलों में 10 बजे से लगेगी क्लास, नर्सरी से 8वीं क्लास के बच्चों के आ गए मजे

Advertisement

Weather : MP में कड़ाके की ठंड, जानें कब मिलेगी राहत? IMD ने दी बड़ी खुशखबरी

MP Fog: कोहरे की चादर में लिपटा आसमान, पचमढ़ी से भी ठंडा हुआ राजगढ़, जानें हाल 

Weather: गरज के साथ बरसे ओले! मौसम विभाग का MP के लिए अगले तीन दिन का अनुमान

दिन में भी नहीं खिल रही धूप 

घने काले बादलों के कारण दोपहर के बाद तक सूरज नजर नहीं आया. इस दौरान सर्द हवाएं चलती रहीं जिससे ठंड और बढ़ गई. लोग गर्म कपड़ों, अलाव और रूम हीटर के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है.

Topics mentioned in this article