MP Weather: मध्य प्रदेश में हीटवेव के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, 30 जिलों में गिरेगा पानी ! जानें अपने इलाके में मौसम का हाल

Madhya Pradesh Storm & Rain Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में आंधी-बारिश, जबकि 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rain& Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा. हालांकि कई शहरों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. रविवार को सिरोंज, ब्यावरा जीरापुर, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, अशोकनगर में बारिश हुई., जबकि ग्वालियर, खजुराहो, सीधी, शिवपुरी, गुना और टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री या इससे अधिक रहा. प्रदेश में दो रंग मौसम के बीच आईएमडी ने सोमवार, 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 33 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जबकि 8 जिलों में हीट वेव का अलर्ट है.

MP में कहीं हीटवेव तो कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट

सोमवार, 19 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर, छतरपुर  श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, भिंड, मुरैना और टीकमगढ़ में हीट वेव यानी लू का अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के कई शहरों का पारा 43 डिग्री के पार

मध्य प्रदेश के कई शहरों में रविवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.  खजुराहो में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर-गुना में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सीधी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी और टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री सेल्सियस, सतना में 42.7 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 42.6 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 41.5 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस, सागर में पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 40.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 40.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

Advertisement

इसके अलावा बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, राजधानी भोपाल में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़े: LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला, इकाना स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट,Live स्ट्रीमिंग- प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े


 

Topics mentioned in this article