MP Weather Update: कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश के साथ ओले, मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

Weather Forecast Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही मौसम बदल गया, जहां बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं, कई जिलों में हीटवेव का असर दिखा. लोग गर्मी की वजह से घर से बाहर नहीं निकले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारिश के साथ पड़े ओले.

Rain in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में शाम होते-होते मौसम बदल गया. वहीं, कई जिले हीटवेव (Heatwave) की चपेट में हैं. जहां बारिश शुरू हुई है, वहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने भी कई जगहों पर ओले के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया था. कई जगहों पर तापमान 42 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया है.

सीहोर में गजब गर्मी

सीहोर जिले में अप्रैल महीने की शुरुआती दौर में ही तापमान 42 डिग्री के पार हो गया था. दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. ग्राहक भी सुबह और शाम के समय ही बाजार में खरीदारी करने निकले. दूसरी ओर प्रशासन ने भी सलाह दी है कि धूप के समय लोग घरों में रहे. वहीं, गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है. अब स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से संचालित होंगे.

लू की चपेट में जिला

जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान तापमान औसत से अधिक होने की संभावना है. इस कारण अधिकांश भागों में लू हीट स्ट्रोक की की स्थिति निर्मित हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग (IMP) ने उज्जैन और ग्वालियर संभाग में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके सात ही उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा.

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में ओले और बारिश का कहर

नूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. करीब 10 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि होती रही, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। इस अप्रत्याशित मौसम के कारण कई फसलें बर्बाद हो गईं, खासतौर पर टमाटर, गेहूं और आम की फसलें भारी नुकसान की चपेट में आई हैं. खेतों में ओलों की चादर बिछ गई, जिससे फसलें पूरी तरह से तहस-नहस हो गईं.

Advertisement

मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, श्योपुर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, शहडोल, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.