Heat waves Alert: MP में भीषण गर्मी का सितम, 45 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों के लिए जारी किया गया लू अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का कहर देखने को मिला. छतरपुर के खजुराहो में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है. कई शहरों में हीटवेव और लू देखने को मिला है. इस भीषण गर्मी ने लोग काफी परेशान हैं. सुबह से ही तापमान तेजी से चढ़ रहा है. वहीं दोपहर में हालत और भी खराब हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू का अलर्ट जारी किया है. 

बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सीधी, सतना और सिंगरौली जिले शामिल हैं.

IMD की माने तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर,उज्जैन समेत कई शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. वहीं खजुराहो, पन्ना, नौगांव, सीधी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश में आज लू भी चलेगी. 

23 अप्रैल को निवाड़ी, सतना, पन्ना, टीकमगढ़,सीधी और सिंगरौली में लू का अलर्ट है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर,उज्जैन समेत अन्य शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी. 

खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री

एमपी में मंगलवार को तेज गर्मी का कहर देखने को मिला. छतरपुर के खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीधी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 43 डिग्री सेल्सियस और नौगांव में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement

MP के बड़े शहरों में बढ़ गया 2 डिग्री तक पारा

इधर,  एमपी के बड़े शहरों में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. अगर शहरों की बात करें तो मंगलवार को जबलपुर सबसे गर्म रहा और यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर और उज्जैन में 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी भोपाल में पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

महाकालेश्वर मंदिर में बिछाई गई मेटिंग

बता दें कि  इंदौर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं भीषम गर्मी को देखते हुए कई चौराहों पर टेंट लगा दिए गए हैं, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके. इसके अलावा उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में मेटिंग बिछाई गई है, ताकि  श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़े:  UPPSC 2024 Result: यूपीएससी में ग्वालियर का बजा डंका, तीसरे अटेंप्ट में IPS और फिर बने IAS, कैसे माधव ने हासिल की ये सफलता

Topics mentioned in this article