MP Weather Update: मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, आज एक साथ इतने जिलों में होगी झमाझम बारिश

MP Weather News in HIndi: आईएमडी ने मंगलवार को प्रदेश के 45 जिलों में बिजली चमकने के साथ ही हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Weather News: भीषण गर्मी (Heat Wave) और तपिश से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार की शाम प्रदेश के 45 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने मंगलवार को प्रदेश के 45 जिलों में बिजली चमकने के साथ ही हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस बार मानसून की दस्तक 15-20 जून के आसपास होगी, लेकिन इसके पहले अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से 15 मई तक मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है.

आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के असर से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, जबलपुर, उज्जैन संभाग में तेज आंधी चलने की आशंका है. आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. 15-16 मई के बाद मौसम के धीरे-धीरे साफ होने के आसार हैं. प्रदेश का तापमान ऐसे ही बना रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में दिन व रात के पारे में उछाल आ सकता है.

Advertisement

15 मई तक एमपी में जारी रहेगा बारिश आंधी का दौर

13 मई यानी मंगलवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ में बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

14 मई यानी बुधवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PCC चीफ जीतू पटवारी ने MP सरकार पर लगाए आरोप! लाडली बहना से लेकर किसानों की समस्या तक क्या कहा, देखिए

15 मई यानी गुरुवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में गरज-चमक और आंधी की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Monsoon 2025: मध्य प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून? किस जिले में होगी सबसे पहले एंट्री, कितनी फीसदी बारिश की संभावना, यहां जानें

Topics mentioned in this article