MP Weather : एमपी के इन जिलों में झमाझम बारिश, रतलाम के कई इलाकों में भरा पानी; कटनी में मौसम सुहाना

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. कटनी, रतलाम, खरगोन, बुरहानपुर समेत अन्य जिलों में बारिश हुई है. इस दौरान कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Weather : गर्मी के दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बरसात हुई है.  कटनी, रतलाम, खरगोन और बुरहानपुर में बारिश के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. हालांकि, इस दौरान लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं, कटनी में बारिश के बाद मौसम एक दम से सुहाना हो गया. 

रतलाम में रविवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बढ़ती गर्मी और उमस से राहत दी. करीब दो घंटे तक लगातार हुई बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.बारिश के बाद जहां लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ और कई जगह वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

नगर निगम की व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में

नगर निगम की व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं, क्योंकि बारिश के शुरुआती दौर में ही ड्रेनेज सिस्टम की खामियां सामने आने लगीं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिससे गर्मी से राहत जारी रह सकती है.

Advertisement

बारिश के चलते एक कार नाले में गिरी

खरगोन में बारिश के चलते एक कार नाले में गिर गई. हालांकि, कार सवारो को लोगों ने सुरक्षित निकाला. बड़ा हादसा टल गया. खरगोन शहर के गौशाला मार्ग पर कार तेज बारिश के चलते सड़क किनारे नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते नाले में और सड़क पर पानी जमा हो गया था.

Advertisement

तेज बहाव के चलते सड़क और नाले में  पानी एक समान जमा होने से कार चालक को पता ही नही चला और कार  नाले मे गिर गई. जिले के  कसरावद से कार सवार एक शादी में शामिल होने खरगोन आए थे. हालांकि, लोगों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही समय रहते लोगों ने कार से लोगों और कार को निकाल लिया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने कार को भी सुरक्षित निकाल लिया. पास में ही विद्युत ट्रांसफार्मर भी था. थोड़ी सी बारिश में ही  नाला उफान पर आ जाता है. सड़क पर पानी आ जाने से लोगों विशेषकर बाहर से आने वालो को समझ में नहीं आता है. गौशाला मार्ग की घटना.

बुरहानपुर में फिर मौसम में अचानक तब्दीली आई. गरज चमक हवा के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह से दोपहर तक तेज चिलचिलाती धूप थी.

ये भी पढ़ें- India Pakistan Live Updates:  'ऑपरेशन सिंदूर' में आतंक के 9 ठिकाने बुरी तरह से भारतीय सेना ने किए तबाह, 100 आतंकी मारे गए- DGMO

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा के फर्जी फर्म ने सूरजपुर से लूट लिए 81.85 लाख रुपये, खुलासा होते ही पूर्व CMHO सहित 5 पर FIR दर्ज