Dense Fog: ठंडी हवाओं ने एमपी में बढ़ाई ठिठुरन, शीत लहर की चपेट में आए प्रदेश के अधिकांश शहर

MP Weather news: शीतलहर और घने कोहरे की चादर में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले चपेट हैं. शीतलहर के चलते हवाएं ठिठुरने को मजबूर कर रही है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. घन कोहरे ने धूप की रोशनी से महरूम लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MADHYA PRADESH MOST CITIES IN GRIP OF COLD WAVE

MP Weather News:  मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप चरम पर पहुंचता दिख रहा है. सर्द हवाएं से रूह कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. कमोबेश मौसम का यही हाल राजधानी भोपाल से समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में हैं, जहां घने कोहरे ने पूरे शहर को आगोश में ले रखा है. 

शीतलहर और घने कोहरे की चादर में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले चपेट हैं. शीतलहर के चलते हवाएं ठिठुरने को मजबूर कर रही है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. घन कोहरे ने धूप की रोशनी से महरूम लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-झीरम घाटी पर जेपी नड्डा के बयान से सियासी उफान, भूपेश बघेल ने खोया आपा, बोले- शहीद कांग्रेसी नेताओं का अपमान

मुरैना जिले में आज कोल्ड वेब चलने की संभावना

मौसम विभाग ने ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना, छत्तरपुर, टीकमगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जबकि दतिया, भिंड, सिंगरौली, मऊगंज, पन्ना, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, मैहर जिले मध्यम कोहरे का एलर्ट है, वहीं, मुरैना जिले में कोल्ड वेब चलने की संभावना है.

कोहरे की चादर में ढके हैं क्या गांव और क्या शहर

रिपोर्ट के मुताबिक सीधी जिले में ठंड का काफी तेज प्रभाव देखा गया है, जहां शीतलहर के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और कोहरे के चलते एक जगह से दूसरी जगह लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि सीधी जिले में बस स्टैंड और कलेक्ट्रेट चौक में सन्नाटा पसरा हुआ है. ठंड से प्रभावित लोगों का सहारा अलाव रह गया है.

ये भी पढ़ें-विंध्य को मिली बड़ी सौगात, इंदौर-रीवा फ्लाइट सेवा शुरू, यात्रियों संग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए सवार

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में साल 2025 का अंत अत्यधिक ठंड के साथ होगा. वहीं, नए साल 2026 का स्वागत भी कड़ाके के ठंड के साथ होगा. विभाग की मानें तो नए साल यानी पहली जनवरी को मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच हो सकता है.

ये भी पढ़ें-MI-17 हेलिकॉप्टर से बाघिन ने तय किया हवाई सफर, पहली बार मध्य प्रदेश से राजस्थान में टाइगर का हुआ ट्रांसलोकेशन

कोहरे की धुंध में 10 मीटर हो गई विजिबिलिटी

कोहरे की धुंध के चलते सड़क पर चलने वाले वाहनों की दशा बेहद खराब है. वाहनों को सड़क पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है. इससे सार्वजनिक वाहनों का आवागवन प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर हादसे की भी बढ़ गई है. कोहरे की धुंध के चलते चारों तरफ धुआं-धुआं सा दिखाई देता है।

Advertisement

रीवा में 5 मीटर की दूरी पर नजर नहीं आ रहे लोग

सोमवार को रीवा शहर कोहरे की चादर से लिपटा नजर आया. कोहरा इतना अधिक था कि विजिबिलिटी महज 5 मीटर थी, जिसके चलते सुबह 5:00 से ही गुलजार रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल का अंत बेहद ठंड के साथ होगा और नए साल का स्वागत हमें 4 से 5 डिग्री टेंपरेचर के साथ करना होगा.

ये भी पढ़ें-Cold Wave: ग्वालियर में बदला स्कूल टाइम, आज से सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे सभी स्कूल्स, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Advertisement
ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना, छत्तरपुर, टीकमगढ़ में कोल्ड वेब का अलर्ट है, जबकि दतिया, भिंड, सिंगरौली, मऊगंज, पन्ना, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर और मैहर जिले मध्यम कोहरे का एलर्ट है और मुरैना जिले में जारी रहेगा शीतलहर.

नर्मदापुरम में अलाव के सहारे ठंड भगा रहे लोग

नर्मदापुरम जिले में भी शीत लहर का खूब असर दिखा है, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई है. जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियम और पचमढ़ी का पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है. जिले में सुबह-सुबह चल रही शीत लहर से आम जन-जीवन बेहाल है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की किस्मत ने मारी पलटी, MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास