Weather: MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 9 जिलों में भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल ! IMD का अलर्ट

MP Rain: शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई. इस दौरान नौगांव में 1 इंच पानी गिरा. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार के लिए अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे पूरा प्रदेश सुहावना हो गया है. हालांकि कई जगहों पर भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार, 28 जून के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. 

MP में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को मुरैना, भिंड, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 

20 जिलों में बारिश

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई. IMD के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, दतिया, गुना, नर्मदापुरम,खंडवा, रतलाम,रीवा, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट, उमरिया, खजुराहो, नरसिंहपुर, मऊगंज समेत कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा. छतरपुर के नौगांव में 1 इंच पानी गिरा, जो सबसे अधिक था.

ग्वालियर सबसे गर्म जगह

बीते दिन सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया. यहां का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा छतरपुर के खजुराहो में तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दतिया-दमोह में पारा 33.6 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 33.4 डिग्री सेल्सियस, श्योपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सतना में 33.2 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सागर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, गुना में 31.2 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जबलपुर में तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर-उज्जैन में पारा 30.5 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़े: 8-10 मामलों से डर गए? अपराध को लिंग के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, सोनम-मुस्कान मामलों पर बोलीं जया किशोरी

ये भी पढ़े:Food Safety Officer Recruitment: MP में नौकरी का सुनहरा मौका, 1 लाख तक सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन?

Advertisement

Topics mentioned in this article