MP Weather Today: कड़ाके का जाड़ा और कोहरे की मार, 14 जिलों में अलर्ट, पचमढ़ी सबसे ठंडा; कब मिलेगी राहत?

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सोमवार को 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट रहा, ग्वालियर चंबल अंचल में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई.  प्रदेश का पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 5.2 डिग्री रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब घना कोहरा भी छाने लगा है जो लोगों मुश्किलें बढ़ा रहा है. सोमवार को प्रदेश के करीब 14 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. ग्वालियर चंबल अंचल में दृश्यता बेहद कम है. घने कोहरे के चलते सुबह अशोकनगर में विजिबिलिटी मात्र 0.3 किलोमीटर रही. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट नहीं है. वहीं, प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सोमवार को सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा.  

और बढ़ेगी सर्दी 

मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पन्ना, सतना, सीधी, रीवा, और सिंगरौली जिले में सुबह के समय घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया था. इनमें से ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे का असर देखा गया था. मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदलेगा. हालांकि, लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी, इसमें और इजाफा होने की संभावना है.  

उज्जैन में चाइनीज मांझे पर पुलिस का सख्त एक्शन, 47 रील जब्त, आरोपियों से उठक-बैठक लगवाकर निकाला जुलूस

इन जिलों में 10 डिग्री से काम तापमान 

प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. प्रदेश का एकमात्र  हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां का पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 6.4 डिग्री, भोपाल में 7 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री, ग्वालियर और उज्जैन में न्यूनतम  पारा 9.8 डिग्री रहा. 

हार्ट अटैक से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ IPS प्रखर पांडेय का निधन, पुलिस महकमे में शोक, अंतिम संस्कार आज