MP Weather: कोहरे की चादर में डूबा मध्यप्रदेश, रीवा में 50 मीटर विजिबिलिटी, ठंड से ट्रेनें भी थमीं

MP Weather: मध्यप्रदेश के करीब 20 जिलों में घना कोहरा और शीतलहर जारी है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर और खजुराहो में विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि रीवा में 50 मीटर तक सिमट गई. ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और ठंड से जनजीवन प्रभावित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Weather Update: कोहरे और शीतलहर की गिरफ्त में मध्यप्रदेश
@airnewsalerts

MP Weather: मध्यप्रदेश में सर्दी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है. ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के करीब 20 जिलों में शनिवार सुबह से ही कोहरे की मोटी परत छाई रही. रात-रात को भी कई ज‍िलों में घना कोहरा छा गया. 

Madhya Pradesh Weather: एमपी के रीवा में विजिबिलिटी 50 मीटर

एमपी में कोहरे का सबसे ज्यादा असर रीवा में देखने को मिला, जहां विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई. हालात ऐसे रहे कि कुछ दूरी के बाद सड़क और सामने की गतिविधियां दिखाई देना बंद हो गईं. खजुराहो, दमोह, नरसिंहपुर और सीधी जैसे जिलों में भी दृश्यता 200 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक सिमट गई, जबकि भोपाल, उज्जैन, रतलाम और सागर में कोहरे के कारण 2 से 4 किलोमीटर की सीमित विजिबिलिटी दर्ज की गई.

मालवा एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से चली 

कोहरे और ठंड का सीधा असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें रोजाना घंटों की देरी से चल रही हैं. शनिवार को भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं. मालवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 6 घंटे देरी से चली, जबकि झेलम एक्सप्रेस लगभग साढ़े 9 घंटे लेट बताई गई.

शहडोल में चलीं ठंडी हवाएं

ग्वालियर में शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. यहां दिन का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम रहा. वहीं शहडोल में ठंडी हवाओं ने हालात और खराब कर दिए. सुबह कोहरा छाया रहा और दिन में धूप निकलने के बावजूद गलन बनी रही. तेज ठंड के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन लगातार गिरते तापमान के कारण ये इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोग देर से घरों से निकल रहे हैं और शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.

Advertisement

Cold Wave in Madhya Pradesh: राहगीरों को भारी परेशानी 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार ठंड ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहडोल में रात के समय नगरपालिका की अलाव व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी सामने आई है. लोगों का आरोप है कि ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, जिससे रात में काम करने वाले मजदूरों, राहगीरों और ऑटो चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ठंड के कारण बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है.

खजुराहो में विजिबिलिटी शून्य मीटर रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सुबह 8.30 बजे तक मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. रिपोर्ट में पश्चिमी मध्यप्रदेश के ग्वालियर और पूर्वी मध्यप्रदेश के खजुराहो में विजिबिलिटी शून्य मीटर रिकॉर्ड की गई है, जो हालात की गंभीरता को दर्शाता है. वहीं शेष हिस्सों में भी दृश्यता बेहद कम रही.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक! कहीं शीतलहर तो कहीं अति घना कोहरा, जानिए अगले 48 घंटे का अलर्ट

Advertisement