MP Weather News: नए साल 2026 की पहली सुबह कोहरे में लिपटी होगी? इन जिलों में चलेगी शीतलहर

MP Weather News: मध्य प्रदेश में नए साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather News: मध्य प्रदेश से साल 2025 की विदाई के साथ ही नया साल 2026 दस्तक देने जा रहा है. जहां एक ओर लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है और प्रदेश का कोना-कोना ठिठुरता नजर आ रहा है.

आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं. कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है, जिससे सुबह और रात के समय कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल 2026 की पहली सुबह भी घने कोहरे की चादर में लिपटी हो सकती है. इससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल और इंदौर संभाग के कई इलाकों में शीतलहर का प्रभाव अधिक रहेगा. इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है, जिससे सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं. शाम होते ही ठंड का असर बढ़ जाता है और सुबह तक हालात और ज्यादा कठोर बने रहते हैं.

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 1 जनवरी 2026 तक पूर्वी मध्य प्रदेश में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों में पूरे प्रदेश में सर्दी से राहत मिलने के बजाय इसका असर और अधिक बढ़ने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश में न्‍यूनतम तापमान

प्रदेश के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पंचमढ़ी में सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं भोपाल में 4.6 डिग्री, इंदौर में 6.2 डिग्री, ग्वालियर में 6.7 डिग्री, उज्जैन में 7.3 डिग्री और जबलपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.