MP Weather: नए साल का बर्फीला आगाज, ठंड के थर्ड ड‍िग्री टॉर्चर ने कराई स्‍कूलों की छुट्टी, जानें IMD अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर तेज़ हो गया है. मंदसौर में तापमान 3°C तक गिर गया है, जबकि भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में कड़ाके की ठंड है. IMD ने अगले 48 घंटे ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. ग्‍वाल‍ियर के सभी स्‍कूलों में 30 द‍िसंबर 2025 को अवकाश घोष‍त क‍िया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Cold Wave: एमपी में ठंड का कहर जारी, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट.
NDTV

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं. नए साल 2026 का आगाज बर्फीला होने वाला है. प्रदेश में कोने-कोने में ठंड का थर्ड ड‍िग्री टॉर्चर जारी है. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा छा रहा है. ऐसे में ग्‍वाल‍ियर के सभी स्‍कूलों में 30 द‍िसंबर 2025 को अवकाश घोष‍त क‍िया गया है. IMD ने भी आगामी 48 घंटे के ल‍िए मध्‍य प्रदेश के कई ज‍िलों में शीतलहर का अलर्ट जारी क‍िया है.

Mandsaur temperature: मंदसौर में 3°C तक गिरा पारा

मध्य प्रदेश में रात का तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश में मंदसौर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी तेज़ ठंड महसूस की जा रही है. ठंडी हवाओं के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं.

Cold Wave Madhya Pradesh: 48 घंटों के लिए ठंड और शीतलहर का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को विशेष रूप से सुबह और शाम के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया. सुबह के समय विज़िबिलिटी काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी पड़ी. हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर ठंड और कोहरे का कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है. 

MP Weather: टीकमगढ़ जिले में शीतलहर का प्रकोप. अलाव तापते लोग.                                                                          Photo Credit: NDTV

Advertisement

Gwalior Mosam News: ग्वालियर में ठण्ड का प्रकोप

ठंड को देखते हुए ग्‍वाल‍ियर ज‍िला कलेक्‍टर आईएएस रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी क‍िए हैं. डीईओ के आदेश के मुताबिक 30 दिसंबर 2025 क़ो ग्‍वालियर जिले में एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आइसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 30 दिसंबर क़ो अवकाश रहेगा.

रव‍िवार से ग्वालियर में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली थी. उत्तर पश्चिमी हवाओं ने यहां ठिठुरन बढ़ा दी. न्‍यूनतम तापमान 6.7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंच गया. शीतलहर का भी प्रकोप देखने को म‍िला. सुबह दस बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिसके चलते सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. बिजविलिटी भी महज दस मीटर तक की रही). चटक धूप खिलने के बाद राहत महसूस हुई. 

Advertisement

Gwalior Weather Today: ग्वालियर में ठण्ड का प्रकोप. 30 को स्‍कूलों में अवकाश. 

Tikamgarh Weather Today: टीकमगढ़ में घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

टीकमगढ़ जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे साल विदाई की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शीतलहर और तेज ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. जिले में लगातार गिरते तापमान के कारण प्रचंड ठंड लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रही है.

सुबह करीब 4 बजे से ही आसमान में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई है. हालात ऐसे हैं कि सड़क पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.

Tikamgarh Weather News: टीकमगढ़ में कोहरे के बीच स्‍कूल जाता छात्र. Photo Credit: NDTV

तेज ठंड के चलते सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों के सामने अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं लोग गर्म कपड़े पहनकर खुद को ठंड से सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सुबह की जगह स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

टीकमगढ़ जिले में बढ़ती शीतलहर का असर मॉर्निंग वॉक करने वालों पर भी पड़ा है. लोग घरों से निकलना बंद कर चुके हैं और सूर्य देव के निकलने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद अब तक जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Read Also: MP Weather News: नए साल 2026 की पहली सुबह कोहरे में लिपटी होगी? इन जिलों में चलेगी शीतलहर