मध्य प्रदेश में फिर लौट आया मानसून! भोपाल समेत करीब 20 जिलों में देर रात जमकर गिरी फुहार

Rainfall: इस साल तूफानी मानसूनी बारिश ने प्रदेश में भारी तबाही का दिखाया था. मूसलाधार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर आ गए थे, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. बारिश की पानी से बाढ़ की चपेट में लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए सरकार को सेना तक बुलानी पड़ी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MONSOON RETURNED IN MP ONCE AGAIN, RAINFALL IN 20 DISTRICT OF MP

Monsoon Returned In MP: मध्य प्रदेश में बीती रात राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 20 जिलों में जमकर बारिश हुई. मध्य प्रदेश में बरसात तब हुई है, जब मानसून की लगभग विदाई हो चुकी है, लेकिन देर रात हुई तेज तेज बारिश ने प्रदेश में ठंड की दस्तक दे दी है. तेज बारिश की फुहार ने मानसून की बारिश की याद ताजा कर दी है. 

इस साल तूफानी मानसूनी बारिश ने प्रदेश में भारी तबाही का दिखाया था. मूसलाधार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर आ गए थे, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. बारिश की पानी से बाढ़ की चपेट में लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए सरकार को सेना तक बुलानी पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें-बड़े भाई की बेरहम कत्ल का खुलासा, नाजायज रिश्ते को बचाने के लिए देवर-भाभी ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम

भोपाल समेत 20 जिलों में दिखी तेज बारिश की फुहार

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात लौटते मानसून ने मध्य प्रदेश में एक बार दस्तक दी. बीते रविवार को राजधानी भोपाल समेत करीब 20 जिलों में तेज बारिश की फुहार देखी गई. हालांकि भोपाल में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हुआ, लेकिन लगातार बारिश ने ठंडक बढ़ गई है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्ध प्रदेश में अगले तीन भी बारिश होगी. इनमें सीहोर, राजगढ़ ,इंदौर, देवास, शाजापुर और गुना में तेज बारिश की संभावना रहेगी. मानसूनी बारिश के लौटने से ठंड ने दस्तक भी शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगले तीन दिन बारिश होने से प्रदेश में ठंड वाले कपड़ने निकलने शुरू हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Gold Loan Scam: 4.5 करोड़ रुपए का घोटाला, नकली निकला लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का 4 किलो 380 ग्राम सोना

Advertisement