MP Weather: बारिश से 3 दिन तक भीगेगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया अलर्ट; ठिठुरन भी लौटेगी

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है, और राज्य में सर्दी लौटने के साथ ही कोहरे की चादर भी फैल गई है. मौसम विभाग ने 31 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सर्दी के बीच मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट (फोटो- IANS).

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है और राज्य में सर्दी लौट रही है. दूसरी ओर शुक्रवार को आधा प्रदेश कोहरे में ढक गया. मौसम विभाग (IMD) ने 31 जनवरी को बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. जनवरी के आखिर में अचानक आए मौसम में बदलाव का कारण स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) है.

मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह राजधानी भोपाल सहित सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 24 जिलों में कहीं हलका तो कहीं मध्यम कोहरा छाया रहा. ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, निवाड़ी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में भी कोहरे का असर दिख रहा है.

तीन दिन बारिश की संभावना

उत्तर भारत में बन रहे स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से राज्य तीन दिन तक बारिश से भीगेगा. मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में भी बारिश की संभावना है. 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी तो बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना बढ़ गई है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

 यहां पढ़ें ताजा खबरें- MP-Chhattisgarh News Live: आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की किस्त, एमपी में बसे 'मिनी केरल' की अनोखी कहानी

Advertisement