MP Weather: मध्य प्रदेश को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज

Weather Forecast Update: मध्य प्रदेश में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. न्यूनतम तापमान भी हाल-फिलहाल में बढ़ चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mdhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत है, लेकिन तापमान में गिरावट बनी हुई है. हालांकि, रातें अभी भी ठंड से कंपा रही हैं. राज्य में बादल छाए रहने से मौसम ज्यादा ठंडा लग रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि एमपी पर फिलहाल दो सिस्टें ऐक्टिव हैं, जिस कारण बादल छाए हैं. आईएमडी के अनुसार, (IMD) पश्चिमी हिमालय पर जब एक्टिव सिस्टम गुजर जाएंगे, तब मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है.

एमपी में जनवरी के आखिरी सप्ताह में फिर से तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, पिछली दो रातों में 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान बढ़ चुका है. राज्य में कटनी जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, ग्वालियर में हल्का कोहरा देखने को मिला है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इस वर्ष प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में से एक है. इदौर में तापमान चार से पांच डिग्री तक पहुंच चुका है तो वही दोपहर के समय लोगों को थोड़ी राहत मिलती है.

कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से उत्तर-पश्चिम भारत में दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिए हो सकते हैं, जिससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. बादलों की मौजूदगी से रात में ठंड से राहत मिल सकती है. साथ ही ग्वालियर, छतरपुर, भिंड, सतना, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना में कोहरे की चेतावनी जारी की है.

कहां कितना दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

  • भोपाल- 10.6 डिग्री सेल्सियस
  • इंदौर- 8.2 डिग्री
  • ग्वालियर- 10.8 डिग्री
  • जबलपुर- 13.8 डिग्री
  • कल्याणपुर (शहडोल)- 7.7 डिग्री
  • खजुराहो- 8 डिग्री
  • मंडला और राजगढ़- 8.4 डिग्री
  • दतिया- 9 डिग्री
  • पचमढ़ी- 9.8 डिग्री

ये भी पढ़ें- इंदौर BRTD कॉरिडोर मामले में हाई कोर्ट की नाराजगी; पूछा‑ काम पूरा क्यों नहीं किया