Weather: हड्डियों को गलाने वाली ठंड...कांप जाएंगे MP के ये जिले, 9 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट किया है. वहीं 15 जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी दी है. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सबसे अधिक ठंड इस समय ग्वालियर-चंबल और विंध्य के इलाकों में पड़ रही है. छतरपुर का खजुराहो भी दिन और रात में शीत लहर की चपेट में है. बीती रात प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान खजुराहो में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट किया है. वहीं मौसम विभाग ने 15 जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी दी है. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. 

MP के इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

IMD के मुताबिक, ग्वालियर, दतिया, भिंड, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में शीतलहर चलने, घना कोहरा छाने और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इधर, सतना में भी घना कोहरा छाने और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,मुरैना, शिवपुरी, श्योपुरकलां में यलो अलर्ट जारी किया है. 

ठंड से 2 लोगों की मौत

टीकमगढ़ जिले में लगातार 20 दिनों से तेज ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. दरअसल, यहां बर्फबारी से ठंड का तापमान लगातार गिर रहा है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए आग और गर्म कपड़ों का सहारा लें रहे हैं. इतना ही नहीं अब तक जिले में ठंड से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अस्पतालों में ठंड से बीमार लोगों की लंबी लाइने लगी हुई है. बता दें कि आज सुबह यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

आमजन का जीवन अस्त व्यस्त

दतिया में भी शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. ठंडी हवाओं से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त है. हालांकि रात में नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा शहर के दुकानदारों और समाजसेवियों ने अपने दुकान के बाहर या सार्वजनिक स्थल पर अलाव जला रहे हैं. बता दें कि सर्दी के इस प्रकोप से पीतांबरा मंदिर सहित अन्य  देवालयों पर भी असर पड़ा है...दरअसल, यहां श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक दतिया में अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.00 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में आज ऑरेंज अलर्ट: खजुराहो, नौगांव, कोहरे की आगोश में डूबा, ग्रेनाइट की चट्टाने बनी भीषण ठंड का बड़ी वजह

Advertisement
Topics mentioned in this article