MP News: चीखता रहा युवक, डंडे से पीटते रहे बेरहम... वीडियो वायरल

Anuppur News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दो अज्ञात लोग युवक पर डंडों से ताबड़तोड़ वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक की बेरहमी से पिटाई

MP viral Video: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. युवक चीखता चिल्लाता रहा लेकिन दो अज्ञात लोग उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार करते रहे रहे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के  जैतहरी थाना क्षेत्र में प्रजापति पेट्रोल पंप पर एक युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल होने लगा. घायल युवक की पहचान तीरथ राठौर के रूप में हुई है.

वीडियो में क्या है? 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग हाथों में डंडा लिए युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. युवक कराह रहा है, इसके बावजूद उस पर वे ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं. वीडियो में हमलावर बेखौफ नजर आ रहे हैं. 

पुलिस नहीं कर पाई आरोपियों की पहचान

पुलिस अब तक आरोपियों की पहचान भी नहीं कर पाई है. इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा देने की मांग की है, लेकिन पुलिस अब तक खामोश है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- यहां मेडिकल कॉलेज खोल कर भूल गई सरकार, 5 वर्ष बाद भी डॉक्टरों के 45% पद पड़े हैं खाली