ऐसा कोई घर नहीं जहां कोई नहीं पीता शराब ! MP का ये गांव यूँ ही नहीं बदनाम, क्या कहते यहां के लोग ?

Barwani : गांव की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. अगर जल्द ही शराब पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले समय में यहां सिर्फ और विधवाएं बचेंगी. गांववालों की बस एक ही मांग है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऐसा कोई घर नहीं जहां कोई नहीं पीता शराब ! MP का ये गांव यूँ ही नहीं बदनाम, क्या कहते यहां के लोग ?

MP News : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले का मुंडियापुरा गांव शराब की लत से बर्बादी की कगार पर है. यहां हर घर में शराब पी जाती है. गांव के युवक नशे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. महिलाएं अपने ही परिवार से लड़ने को मजबूर हैं. कई घरों में राशन और अनाज तक बेचकर शराब खरीदी जाती है. गांव की बोरा बाई बताती हैं कि 150 से ज्यादा महिलाएं विधवा हो चुकी हैं. उनके पति शराब की वजह से या तो मर चुके हैं या खुदकुशी कर चुके हैं. कई महिलाएं मजदूरी कर परिवार चला रही हैं.

प्रशासन ने नहीं सुनी एक भी फरियाद 

गांव के लोगों ने कई बार थाना, SDM और जनसुनवाई में शिकायत की. हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. शेखर मुजाल्दे बताते हैं कि एक व्यक्ति की शराब के कारण मौत के बाद चक्का जाम भी किया गया था. लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं किया.

शराब के खिलाफ पंचायत का फरमान

गांव में शराब रोकने के लिए पंचायत ने एक सख्त फैसला लिया. अगर कोई शराब बेचेगा तो उसे 1 लाख रुपये जुर्माना देना होगा. इसके बावजूद शराब की बिक्री नहीं रुकी.

शराब की वजह से घर-घर में हो रहे झगड़े

गांव की रामकौर बाई बताती हैं कि उनके पति राशन बेचकर शराब खरीदते थे. जब वह उन्हें शराब की दुकान से बुलाने गईं तो दुकानदार ने उनके साथ मारपीट कर दी. शांताबाई के पति भी शराब के कारण मर चुके हैं. गंगा बाई बताती हैं कि उनके पति शराब पीकर मारपीट करते थे.

Advertisement
अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो यह गांव सिर्फ विधवाओं का गांव बन जाएगा

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

गांव की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. अगर जल्द ही शराब पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले समय में यहां सिर्फ और विधवाएं बचेंगी. गांववालों की बस एक ही मांग है - शराबबंदी. मौजूदा समय में गांव में विधवाओं की संख्या इतनी ज्यादा की सुनकर और देखकर आंखें भर जाती है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article