MP Budget 2025: एमपी में MBBS की बढ़ाई गई 400 सीटें, इन जिलों में स्थापित किए जाएंगे 11 नए आयुर्वेद कॉलेज

Madhya Pradesh Budget: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कई घोषणाएं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Vidhan Sabha Budget: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Yadav Government) ने बुधवार को 4 लाख 21 हज़ार 32 करोड़ रुपये का अपना दूसरा बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 23 हजार 535 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में रुपये 2 हजार 992 करोड़ अधिक है.

इस दौरान वित्त मंत्री देवड़ा ने नई योजना "सी.एम. केयर" का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इसके तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को नजदीकी अस्पतालों में ही कैथ लैब और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, आयुष्मान योजना के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 2 हज़ार 39 करोड़  रुपये का प्रावधान बजट में किया गया.

Advertisement

MBBS की बढ़ाई गई 400 सीटें

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17 चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 2 हज़ार 575 सीट्स और स्नातकोत्तर के लिए एक हजार 337 सीट्स हैं. इस वित्तीय वर्ष में नीमच, मंदसौर और सिवनी में नए शासकीय चिकित्सालय कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर शासकीय व निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 400 व स्नातकोत्तर की 252 सीट्स बढ़ाई गई हैं. प्रदेश में जन-निजी भागीदारी के आधार पर नए चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 हजार संजीवनी एम्बुलेंस और 1 हजार 59 जननी एम्बुलेंस संचालित हैं. इन एम्बुलेन्स के माध्यम से लगभग 22 लाख नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्य योजना अंतर्गत आवश्यक उपचार व जन जागरुकता के कार्य किए जा रहे हैं.

Advertisement

11 नए आयुर्वेद महावि‌द्यालयों की होगी स्थापना

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालयों की स्थापना की जानी है. प्रदेश में पन्ना, गुना, भिण्ड, श्योपुर तथा शुजालपुर में 50 बिस्तरीय आयुर्वेदिक अस्पताल, बड़वानी में 30 बिस्तरीय अस्पताल, बालाघाट, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम एवं मुरैना में आयुष महाविद्यालयों और 4 जिला आयुष कार्यालयों के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित आयुष संस्थाओं एवं शिविरों के माध्यम से एक वर्ष में लगभग 1 करोड़ 40 लाख नागरिकों को उपचार दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में राहत का बजट: कोई नया टैक्स नहीं, भोपाल-इंदौर में दौड़ेंगी मेट्रो, सभी नजदीकी अस्पतालों में होगा कैंसर का इलाज

प्रदेश में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की दी जानकारी

अपने बजट भाषण में देवड़ा ने बताया कि प्रदेश के 52 जिला चिकित्सालय, 161 सिविल चिकित्सालय, 348 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 1 हजार 442 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 10 हज़ार 256 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 47 हजार 167 बिस्तर उपलब्ध हैं. इनके अलावा 539 शहरी स्वास्थ्य संस्थायें भी कार्यरत हैं. इस वर्ष पचोर, अमझेरा, सिंगरौली एवं महेश्वर में नवीन चिकित्सालय, 34 नए स्थलों पर 50 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रीवा जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले गर्भवती माताओं के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में 249 बर्थ वेटिंग रूम स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- MP Budget 2025: बजट से पहले कांग्रेस का कर्ज की पोटली और जंजीरों में लपेटकर प्रदर्शन, जानें विपक्ष ने क्यों अपना ये रास्ता