MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो

MP Tourism TVC: मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग (MP Tourism Department) अपने खास और रोचक TVC के लिए जाना जाता है. MP Tourism ने अपना नया एड (MP Tourism New TVC) लॉन्च कर दिया है. इसके बारे में सीएम मोहन ने कहा है कि "आके देखो 'एमपी' में" अच्छा और सच्चा फील आएगा, आप भी हिन्दुस्तान के दिल में आइए. मध्य प्रदेश, भारत का हृदय है. यहां की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया भर को आकर्षित करता है. आप भी 'देश के दिल' आएं और अपने दिल में छिपे सभी किरदार निभाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी टूरिज्म द्वारा तैयार किए गए नए टीवी कमर्शियल (TVC) "मोह लिया रे" को लॉन्च किया. मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को नए रंग-रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से इस टीवीसी को तैयार करवाया गया है. इसमें देश के नामी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अदाकारी की है और इसे जीवंत बनाया है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश विश्व में अपने मनोहारी स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. हमारा प्रयास हमेशा रहा है कि राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को न केवल देश में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान दिलाई जाए. नए TVC "मोह लिया रे" अत्यंत रोचक, रंगीन और जीवंत है. यह पर्यटकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Advertisement

"मोह लिया रे" में क्या है?

"मोह लिया रे" TVC में उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर, खजुराहो सहित मध्यप्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध वन्य जीवन को दर्शाया गया है. यह पर्यटकों के मन को मोहते हुए उन्हें मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित कर रहे है.

गीतकार इरशाद कामिल के खूबसूरत बोलों को अभिषेक अरोड़ा के संगीत ने संगीतमय अभिव्यक्ति दी है. इस विशेष टीवीसी में मशहूर गायक दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है. इस टीवीसी के जरिए एक बार फिर दर्शकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि मध्यप्रदेश ने मोह लिया है.

इससे पहले कब कौन से TVC आए?

प्रदेश के आकर्षक टीवीसी का सफर में 2023- एमपी की माया, 2018-तक तक, 2016- एमपी में दिल हुआ बच्चे सा, 2013- रंग है मलंग है, 2010- एमपी अजब है सबसे गजब है, 2008- हिंदुस्तान का दिल देखा और, 2006- तिल देखो ताड़ देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो शामिल है.

Advertisement
Advertisement

पिछले साल के TVC ने बनाई लोकप्रियता

पिछले वर्ष लॉन्च किये गए TVC "जो आया वो वापस आया, ये एम पी की माया" को खासी लोकप्रियता प्राप्त हुई है. इसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 2 करोड़ 97 लाख और 71 हजार से अधिक बार देखे जा चुका है. इंस्टाग्राम पर 92 लाख 62 हजार 161, फेसबुक पर 1 करोड़ 26 लाख 37 हजार 120, यूट्यूब पर 63 लाख 65 हजार 305 और ट्विटर पर 15 लाख 07 हजार व्यू प्राप्त हुए है.

यह भी पढ़ें : MP Tourism के TVC 'जो आया, वो वापस आया' को IATO सम्मेलन में मिला प्रथम पुरस्कार

यह भी पढ़ें : MP Tourism: पर्यटकों को मिलेगा जनजातीय व्यंजनों का जायका, CM मोहन ने कहा- यहां ट्राइबल कैफेटेरिया किए जाएंगे स्थापित

यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला

यह भी पढ़ें : Dindori News: डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस को लेकर मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए क्या है मामला?

Topics mentioned in this article