Madhya Pradesh Tourism: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के पर्यटकों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, सीएम मोहन यादव सोमवार की सुबह पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई. इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटक पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे. यह बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं. इन बसों में बैठकर पर्यटक न केवल वन्यजीवों के विचरण का नजारा देख सकेंगे, बल्कि जंगल सफारी का एक सुखद और यादगार अनुभव भी ले सकेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग न होने पर पर्यटकों को मिलेगी पार्क राउंड की सुविधा
10 नई कैंटर बसों के संचालन से उन पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जो पहले ऑनलाइन बुकिंग न होने की वजह से जंगल सफारी का अनुभव नहीं ले पाते थे. इसके साथ ही ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने से कई पर्यटक नेशनल पार्क पहुंचकर भी सफारी से वंचित रह जाते थे.
नेशनल पार्क के एंट्री गेट से बुकिंग की सुविधा
नई कैंटर बसों के संचालन के बाद अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी. ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति राउंड के लिए लगभग 1150 से 1450 तक किराया लगेगा.
इन पर्यटक स्थलों में नई कैंटर बसें होंगी संचालित
यह 10 नई कैंटर बसें को संचालन मध्य प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में होगा.
ये भी पढ़ें: MP में बिजली विभाग का अजब कारनामा ! उपभोक्ता को थमाया 12 रुपये का बिल, सच सुन हंस पड़ेंगे आप