MP के इस जिले में बनेगा सियाराम बाबा का समाधि स्थल, CM यादव ने किए अंतिम दर्शन

Nimad's Miracle Saint : निमाड़ के बड़े संत सियाराम बाबा का निधन बुधवार सुबह भट्टयाण आश्रम में हुआ. बता दें कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और CM यादव के निर्देश पर खरगौन जिला प्रशासन ने उनका इलाज शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP के इस जिले में बनेगा सियाराम बाबा का समाधि स्थल, CM यादव ने किए अंतिम दर्शन

Miracle Baba MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार को खरगोन (Khargone) जिले के भट्टयाण आश्रम में जाकर सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की. उन्होंने बाबा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी. CM यादव ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर सियाराम बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा और भट्टयाण में नर्मदा नदी का घाट भी बनेगा. इसके अलावा, भट्टयाण को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. 

CM यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा,

❝ खरगोन के भट्टयाण आश्रम पहुंचकर दिव्य संत सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की. आपने त्याग, तप, और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट को आध्यात्मिक प्रकाश से रोशन किया. आपके देवलोकगमन से पूरे प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. हम आपके बताए मार्ग पर चलकर जन-जन के उत्थान के लिए काम करेंगे. ❞

पूर्व CM शिवराज सिंह ने भी जताया शोक

केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ❝ सुप्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के देवलोकगमन की खबर से दिल भारी हो गया. वह नर्मदा मैया के परम भक्त थे और मोक्षदा एकादशी के दिन नर्मदा के तट पर उन्होंने देह त्याग दिया है. उनके विचार और उपदेश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे. श्रद्धेय बाबा जी के चरणों में प्रणाम. ❞

Advertisement
Advertisement

जानिए कौन थे मशहूर संत सियाराम बाबा ?

निमाड़ के बड़े संत सियाराम बाबा का निधन बुधवार सुबह भट्टयाण आश्रम में हुआ. बता दें कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और CM यादव के निर्देश पर खरगौन जिला प्रशासन ने उनका इलाज शुरू किया था. बाबा की इच्छा के अनुसार, भट्टयाण आश्रम में डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही थी. संत सियाराम बाबा की आयु 117 साल थी. उनका देवलोकगमन होने की खबर सुनते ही भक्तजन भट्टयाण आश्रम में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

ब्रह्मलीन हुए 117 वर्षीय संत सियाराम ! 'चमत्कारी बाबा' के दर्शन की CM मोहन की थी योजना, लेकिन...