MP Tigress Death: कुएं में मृत पाई गई बाघिन; 13 नवंबर के बाद से सिवनी में बाघ की चौथी मौत

MP Tigress Death: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार को एक कुएं में बाघिन मृत पाई गई. पिछले डेढ़ महीने में जिले में बाघ की यह चौथी मौत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Tigress Death: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार को एक कुएं में बाघिन मृत पाई गई। यह घटना पेंच रिजर्व में बाघ का शव मिलने के एक सप्ताह के भीतर हुई है. 

उप प्रभागीय वन अधिकारी युगेश पटेल ने बताया, "आज सुबह, हमें खवास रेंज के अंतर्गत रिड्डी गांव के पास एक कुएं में एक बाघिन का शव मिला. यह संभवतः गलती से कुएं में गिर गई होगी. हमें निशान मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यह कुएं से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी." 

Advertisement

शव का हुआ पोस्टमार्टम

"शव को वन विभाग के एक कर्मचारी ने पाया. शिकार का कोई संकेत नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार उसका निपटान कर दिया गया." 

कैसे हुई मौत? 

खवासा वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र खवासा के एक खेत में बने कुएं में ग्रामीणों को शव दिखाई दिया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बाघ के शव को कुएं से निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की. जिस कुएं में घटना हुई वह बिना मुंडेर का है. कुएं के ऊपरी हिस्से में घास उग आने से कुआं दिखाई नहीं देता. संभवत: इसके चलते बाघ कुएं में गिर गया.कुएं की दीवार पर बाघ के पंजे के निशान भी मिले हैं. संभवत: बाघ ने गिरने के बाद कुएं से बाहर निकलने का प्रयास किया था. थकने के कारण वह पानी में डूब गया.

Advertisement

डेढ़ महीने में जिले में बाघ की चौथी मौत

अन्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में जिले में बाघ की यह चौथी मौत है. इनमें से दो पेंच रिजर्व में और दो अन्य वन क्षेत्रों में हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई क्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था, जबकि 13 नवंबर को दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत दतनी गांव के पास एक वयस्क बाघ मृत पाया गया था. 17 नवंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगरकाठा जंगल में चार महीने का एक शावक मृत पाया गया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- न सात फेरे, न बैंड बाजा... गुरु घासीदास जयंती पर जशपुर में ऐसे हुई अनोखी शादी

Topics mentioned in this article