एमपी में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई; ISI से है कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की Special Cell ने एमपी से एक बड़े terror arrest को अंजाम दिया है, जिसके Delhi blast update से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. शुरुआती जांच में ISI links और आतंकी नेटवर्क की गतिविधियों पर कई अहम सुराग मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP Terror Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी समेत तीन राज्यों से कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में ये भी शक जताया जा रहा है कि इनका संबंध हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके से जुड़ा हो सकता है. पूछताछ का दायरा बढ़ाया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां इसे एक गंभीर सुराग के रूप में देख रही हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन से ज्यादा आतंकियों को पकड़ा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लोगों का कनेक्शन ISI और आतंकी शहजाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. शहजाद भट्टी पाकिस्तान का एक नामी गैंगस्टर भी है. लॉरेंश बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शहजाद भट्टी से ही अपनी जान को खतरा बताया है. गिरफ्तारी के बाद इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखकर पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तार आतंकियों के नाम

इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम पंजाब बेस्ड गैंगस्टर पर काम कर रही थी. शाहजाद भट्टी जो ISI के लिए काम करता है उसके मॉड्यूल को बस्ट किया है. गिरफ्तार आतंकियों में हरगुनप्रीत पंजाब का है, जबकि विकास प्रजापति एमपी और आरिफ बिजनौर यूपी से है.

हैंड ग्रेनेड फेंकने की तैयारी

स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया कि हमारी जांच में पता चला है कि ये लोग पंजाब में हैंडग्रेनेड फेंकने की घटना में भी शामिल थे. इनकी तैयारी थी कि ये आने वाले दिनों में कई और जगहों पर भी हैंड ग्रेनेड फेंकेगे. इन आतंकियों को पाकिस्तान से शहजाद भट्टी इन्हें ऑपरेट कर रहा था. इसके लिए ये लोग सोशल मीडिया की भी सहारा लेते थे. इस मामले में अभी और भी कई गिरफ्तारियां होंगी उसे लेकर हमारी टीम लगातार काम कर रही है. हमें पता चला है कि इन लोगों ने अमृतसर मं दो से तीन अन्य जगहों की भी रेकी की थी. उन इलाकों में भी हैंड ग्रेनेड फेंकने की तैयारी थी. 

Advertisement

अभी रिकवरी में पिस्टल मिली है. इन लोगों से विकास प्रजापति से 10 कारतूस के साथ विडियो वाइस नोट्स चैट्स भी मिलें है. शहजाद भट्टी सिर्फ गैंगेस्टर नहीं  है टेरर एक्ट कर रहा हैंड ग्रेनेड फेंका रहा है. इन लोगों से अमृतसर, गुरूदास पुर में रेकी के विडियो भी मिला है. ग्रेनेड फेंकवाना भी एक्ट ऑफ टेरर है.

अभी तक की जांच में पता चला है कि इनका लाल किले ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं है. इनके पास से दिल्ली के विडियो नहीं मिले हैं. शहजाद भट्टी के साथ और भी गैंगेस्टर इसमें शामिल हैं जिसकी जांच की जा रही है. तीनों लड़के नए हैं. यंग लड़के हैं सोशल मीडिया के जरिए पैसों का लालच देकर इनका इस्तेमाल किया. इन तीनों ने शहजाद भट्टी से सीधे बात की सोशल मीडिया के जरिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बहुत बड़ा सरेंडर... आज फिर कई नक्सली पुलिस के सामने डालेंगे हथियार, लाखों रुपये के हैं इनामी

दिल्ली धमाके से जुड़े हो सकते हैं तार

इस महीने दिल्ली में हुए धमाके की जांच भी इन आतंकियों से जोड़ी जा रही है. पुलिस को शक है कि इनका किसी न किसी रूप में उस हमले से संबंध हो सकता है. इसी आधार पर पूछताछ को और तेज किया गया है ताकि धमाके से जुड़े सभी पहलुओं को समझा जा सके.

Advertisement

एनआईए और अन्य एजेंसियां भी जांच में शामिल

दिल्ली धमाके की जांच केवल दिल्ली पुलिस तक सीमित नहीं है. देश की कई जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. एनआईए ने हाल के दिनों में अलग-अलग राज्यों से कई संदिग्धों को पकड़ा है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर से भी कई आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनसे लगातार पूछताछ हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे