MP Tech Growth Conclave 2.0: मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में आज, CM मोहन यादव होंगे शामिल

MP Tech Growth Conclave 2.0: कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन’ प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025’ का मसौदा भी प्रस्तुत किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Tech Growth Conclave 2.0: ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0' ('Madhya Pradesh Tech Growth Conclave 2.0) गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. सरकार इस सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश को प्रौद्योगिकी, नवाचार और निवेश के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से कर रही है.

कॉन्क्लेव में ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन' किया जाएगा प्रस्तुत

इससे राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय होगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मध्य प्रदेश टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सके.

कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन' प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें दर्शाया जाएगा कि मध्य प्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के समन्वय से समावेशी आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है. सीएम मोहन यादव उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक भी करेंगे, जिसमें निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा होगी.

MP अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025' का मसौदा भी किया जाएगा प्रस्तुत

कॉन्क्लेव में ‘मध्य प्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025' का मसौदा भी प्रस्तुत किया जाएगा. इसका उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो इसकी खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगा. यह मसौदा IN-SPACE के तहत राष्ट्रीय अंतरिक्ष सुधारों के अनुरूप है, जो उपग्रह डिजाइन, प्रक्षेपण सेवाओं और सुदूर संवेदन में निजी भागीदारी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा था, 'पिछले छह महीनों में, मध्य प्रदेश ने नवाचार, बुनियादी ढांचे और निवेश के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.'

ये भी पढ़ें: MPCJ Result released: मध्य प्रदेश सिविल जज में महिलाओं का दबदबा, टॉपर लिस्ट में 3 महिला, 47 में 25 से अधिक महिलाओं का चयन

Advertisement
Topics mentioned in this article