MP Teacher Dance Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले के स्कूल में मां सरस्वती के पूजन के दौरान एक महिला टीचर के डांस पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, महिला टीचर ने फिल्मी गानों पर डांस किया. इस दौरान उनके नृत्य पर बच्चों तथा विभागीय साथियों ने जम कर सीटियां बजाईं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने स्टेज पर फिल्म शराबी के गाने "मुझे नौ लक्खा मंगवा दे रे ओ सैय्यां दीवाने" पर जोरदार ठुमके लगाए. बच्चों ने भी जमकर सीटियां बजाईं और शिक्षकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
अधिकारी भी हैरान
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह भी विद्यालय प्रबंधन की इस हरकत से काफी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता. इस मामले में डीपीसी जांच करेंगे.
कोलगवां में संचालित है शासकीय विद्यालय
वीडियो सतना जिले के कोलगवां शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है. यहां सरस्वती पूजन के दिन पूजा पाठ का कार्यक्रम था. जब मैडम जी ने स्टेज पर डांस शुरू किया, तो अन्य शिक्षक भी रोमांच में डूब गए और किसी ने भी उन्हें रोकने की जरूरत नहीं समझी. उल्टा, वीडियो बनाने में सब इतने व्यस्त हो गए कि यह भूल ही गए कि वे एक स्कूल के कार्यक्रम में हैं.
वायरल होने के बाद मचा विवाद
अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, तो शिक्षा विभाग की भौहें तन गई हैं. कुछ लोग इसे सिर्फ मनोरंजन बता रहे हैं, तो कुछ इसे अनुशासनहीनता का उदाहरण मान रहे हैं. संबंधित अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं और शिक्षिका पर उचित कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी