MP Police Action On Illegal Drugs: मध्य प्रदेश का सीधी जिला आज भी विकास व रोजगार में काफी पिछड़ा हुआ है, लेकिन यहां अवैध नशा कारोबारी घर-घर नशा पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं. हर दिन सीधी जिले में लाखों रुपए के अवैध नशा सामग्री पकड़ी जाती है. बावजूद इसके नशा का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है. अमिलिया थाना और मझौली थाना में फिर से अवैध नशा की बड़ी खेप पकड़ी गई. अनोरेक्स सिरप की खेप उत्तर प्रदेश से सीधी जिला लाई जा रही थी.
1200 सीसी अनरेक्स सिरप को पुलिस ने किया जब्त
अमिलिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा से सीधी आने वाले हनुमना बहरी मार्ग के मध्य 1200 सीसी अनोरेक्स नशीली सिरप को जब्त किया गया है, बताया गया कि थाना प्रभारी को सूचना मिली एक बलेनो वाहन में आनरेक्स सिरफ को लेकर अमिलिया थाना क्षेत्र तरफ लोग जा रहे हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश पांडे द्वारा पहाड़ी में टीम को तैनात कर आने वाली बलेनो कार को रोक कर जांच की. इस बीच पाया गया कि उसमें 1200 सीसी अनरेक्स कफ सिरप लोड है, जो आजकल युवाओं की शौक बन चुकी है.
लाखों में है कीमत
युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसी सिरप का नशा के रूप में उपयोग करते हैं. पुलिस द्वारा अनरेक्स सिरफ सहित बलेनो कार को जब्त कर लिया गया.आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. बताया गया कि अनोरेक्स सिरप की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है. पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 8/21, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध किया गया.
कार के आगे बाइक से कर रहा था रेकी
सफेद रंग की बलेनो कार यूपी 70 जीक्यू 7332 एवं आगे आगे मोटर सायकल अपाची सफेद रंग की दिखी. जो रेकी करने का कार्य कर रही थी, जिसे घेराबंदी कर रोका जाकर नाम पता पूछा गया, तो अपना नाम राजेश कुमार सिंह (28) निवासी धूस पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उ.प्र. बताया. वहीं, बीच में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम सुशील कुमार (24) ग्राम जमुआ पोस्ट देवघाट थाना प्रयागराज यूपी बताया.
उक्त प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप के परिवहन के संबंध में चालक से वैद्य कागजात की मांग की गई, जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. अपने कथन में बताया कि मेरा साथी सुशील कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह ग्राम बेलहट थाना कोरांव जिला प्रयागराज के साथ अवैध ऑनरेक्स कोरेक्स का अवैध धंधा करते हैं, जो पैसा मिलता है, आपस में बांटते हैं. इसी काम के लिये विवेक सिंह पटेल को अपाची बाइक से आगे-आगे रेकी करने में लगाया गया था. मैं और साथी सुनील कुमार गाड़ी में बैठकर माल सीधी ला रहे थे, दोस्त विवेक सिंह पटेल बाइक से आगे-आगे रैकी कर सूचना देता था. पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Sagar: डॉ. दीपक दुबे की बढ़ी मुश्किलें, डीएम के निर्देश पर CMO ने जारी किया नोटिस
मझौली में हरे गांजे के कई पेड़ जब्त
दूसरी तरफ 25 किलो बजनी हरे गांजे के पेड़ जब्त किए गए, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है. बताया गया कि ग्राम माटा अमहा टोला निवासी गुलाब सिहं अपने घर के सामने तरफ बाड़ी में गांजा के पेड़ अत्याधिक संख्या में लगाया है, जो काफी बडे़-बडे़ हैं. पुलिस ने एक टीम गठित कर स्थान ग्राम माटा अमहा टोला गुलाब सिंह के घर पहुची, तो संदेही गुलाब सिंह अपने घर में मिला, जिसके बाड़ी की तलाशी ली गई, तो मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधे (पेड़) लगे हुए मिले, जिनको गिनवाया गया, तो कुल 24 नग पौधे (पेड़) पाए गए. आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया. आरोपी गुलाब सिहं गोड़ पिता हिम्मत सिंह गोड उम्र 50 वर्ष निवासी माटा अमहा टोला थाना मझौली जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया.
ये भी पढ़ें- Rewa Airport: खुशखबरी! PM मोदी इस दिन करेंगे रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण