विज्ञापन

लोकायुक्त का एक्शन: सागर में नप गए सहकारिता निरीक्षक, राशन विक्रेता से मांग रहा था रिश्वत

Lokayukta Action : सागर में रिश्वत खोरी के मामले पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा है. सहकारिता निरीक्षक, राशन विक्रेता से कमीशन निकालने के एवज में पैसों की मांग कर रहा था.

लोकायुक्त का एक्शन: सागर में नप गए सहकारिता निरीक्षक, राशन विक्रेता से मांग रहा था रिश्वत
लोकायुक्त का एक्शन: सागर में नप गए सहकारिता निरीक्षक, राशन विक्रेता से मांग रहा था रिश्वत

Lokayukta Action In Sagar : मध्य प्रदेश के सागर में रिश्वत की मांग करने के मामले में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है. बता दें, सागर में सहकारिता विभाग के निरीक्षक राशन विक्रेता से कमीशन देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था, आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. राशन दुकान के सेल्समैन से राशन बेचने की कमीशन राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था, आवेदक रोहित दुबे ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में शिकायत की थी.

कमीशन राशि 65 हजार रुपये बनी थी

वह मोतीनगर में राशन दुकान का संचालन करते हैं. वेतन के रूप में राशन दुकान का राशन बिकने पर कमीशन राशि मिलती है. करीब तीन महीने की कमीशन राशि 65 हजार रुपए बनी थी, जिसको निकालने के लिए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे थे. दोनों के बीच 6 हजार रुपए की बात पक्की हुई. शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की. जांच में शिकायत सही मिली.

ये भी पढ़ें- Controversy : उपसरपंच ने सरकारी कुएं पर छत डालकर तान दी दीवार, तहसीलदार के पास पहुंचा मामला

प्रकरण दर्ज किया गया

टीम ने शिकायतकर्ता रोहित दुबे को रिश्वत की राशि लेकर भेजा, रिश्वत की राशि देते ही लोकायुक्त की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर सहकारिता कार्यालय परिसर में जाकर निरीक्षक प्रभाकर कंड्या को रिश्वत के लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या को पकड़ा है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा,  अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close