MP में दो साल में 50 मेडिकल कॉलेज, रीवा को 350 करोड़ की बड़ी सौगात, 200 बेड का कैंसर अस्पताल भी बनेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में 350 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि दो वर्षों में मध्य प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. रीवा में 200 बिस्तर का कैंसर अस्पताल बनने से विंध्य अंचल के लोगों को जांच और इलाज की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

मध्‍य प्रदेश में आने वाले दो वर्षों में 50 मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए 350 करोड़ रूपये के कार्यों का भूमि पूजन किया. जिसमें 200 बिस्तर का कैंसर अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने कहा कैंसर अस्पताल बनने के बाद इस इलाके के लोगों को मुंबई टाटा एम्स नहीं जाना पड़ेगा, यहीं पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी.

ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के सुपर अस्पताल में आयोजित 350 करोड़ के कार्यों के भूमि पूजन करते हुए कहा कि प्रदेश में शहरों के साथ ग्रामीण स्तर तक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं. वर्ष 2003 से पूर्व जहां प्रदेश में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, आने वाले दो वर्षों में प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे.

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री ने रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 350 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज अन्तर्गत स्थापित अस्पतालों तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 2440 बेड हो जायेंगे.

विंध्य अंचल को कैंसर इलाज की बड़ी राहत

उन्होंने कहा कि कैंसर यूनिट की स्थापना हो जाने से विन्ध्य अंचल के लोगों को कैंसर के इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें कैंसर की जांच के साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों व जरूरतमंदों को सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की, जिसका बड़ी संख्या में मरीज लाभ उठा रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और विविधता के देश को प्रधानमंत्री लगातार आगे ले जा रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं. डॉ. यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व रीवा के विधायक राजेन्द्र शुक्ल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रीवा एवं विन्ध्य को लगातार विकास के क्षेत्र में आगे ले जा रहे हैं. वह 24 घंटे क्षेत्र के विकास में अपनी जागरूक भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि रीवा व विन्ध्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया.

उप मुख्यमंत्री बोले-रीवा के लिए सौगात का दिन

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज का दिन रीवा के लिये सौगात का दिन है. श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के लिये 350 करोड़ रूपये के कार्यों से पुराने अस्पताल भवन, डॉक्टर्स क्वार्टस तथा अन्य आवश्यक कार्य कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रीवा में पहले सिर्फ 60 मेडिकल की सीटें थी, इसका काफी पुराना भवन हो गया था. अब एमबीबीएस की सीटों के बढ़ाने के साथ ही नवीन कार्य व उपकरण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये सौगात होंगे.

Advertisement

कैंसर अस्पताल से जांच और इलाज दोनों

उन्होंने कहा कि 200 विस्तर का कैंसर अस्पताल के बन जाने से जांच के साथ उपचार की सुविधा मिलने लगेगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पुराने 5 मेडिकल कॉलेजों के नवीनीकरण कार्यों के लिये मुख्यमंत्री द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा व विन्ध्य में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के सभी कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे.

321.94 करोड़ की बड़ी परियोजना

मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में नवीन चिकित्सा एवं आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है. जिनकी कुल परियोजना लागत 321.94 करोड एवं कुल क्षेत्रफल 1,17,000 वर्गमीटर है, तथा इस परियोजना को पूर्ण करने हेतु 03 वर्षों का समय निर्धारित है.

Advertisement

इस परियोजना के अंतर्गत 740 बिस्तरीय मातृत्व एवं शिशु हॉस्पिटल, सर्व सुविधा युक्त 250 बिस्तरीय कैंसर युनिट, 200 बिस्तरीय ओपीडी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज, नसिंग हॉस्टल तथा डॉक्टर एवं स्टाफ हेतु विभिन्न आवासीय भवनों का निर्माण किया जाना है. इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग तथा समस्त कैम्पस का सौंदर्गीकरण किया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही 25 करोड़ रूपये की लागत के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तारीकरण कार्य का भी भूमिपूजन हुआ.