Rainfall Alert In MP: बारिश के लिए रहें अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, यहां हो सकती है झमाझम बारिश

MP Weather Update: सोमवार को मंडला और रतलाम में 1 इंच पानी गिरा, जबकि खंडवा में 21 मिलीमीटर, ग्वालियर में 16.4 मिली मीटर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में 11 मिली मीटर, इंदौर में 5 मिली मीटर बारिश हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Monsoon In MP: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश (Rain In MP) हो रही है. मंगलवार, 16 जुलाई की सुबह से इंदौर और उज्जैन में तेज बारिश हो रही है. महाकाल की नगरी उज्जैन की सड़कों पर पानी भर गया. हालांकि इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश हुई. सीहोर के आष्टा और आगर-मालवा में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें तालाब की तरह दिखने लगी. खरगोन में एक टैंकर बांकुर नदी की बाढ़ में बह गया. इतना ही नहीं बड़वाह में बारिश की पानी मकानों में घुस गया. इधर, नर्मदा नदी का जलस्तर 1 मीटर तक बढ़ गया है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी (MP Rain Alert) किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement

दरअसल, विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा खरगोन और धार जिलों में भारी बारिश की आंशका है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना,जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिला में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

सोमवार को मध्य प्रदेश में कहां कितना पानी गिरा?

इधर, राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में 15-16 जुलाई की रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे मौसम ठंडा बना हुआ है. वहीं बीच-बीच में तेज हवाएं भी चल रही हैं. 

Advertisement

सोमवार को मंडला में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां 1 इंच पानी गिरा. रतलाम में 1 इंच बारिश हुई है. खंडवा में 21 मिली मीटर, ग्वालियर में 16.4 मिली मीटर, छिंदवाड़ा में 11 मिली मीटर, जबलपुर में 11 मिली मीटर, इंदौर में 5 मिली मीटर, शिवपुरी में 3 मिलीमीटर, उमरिया में 2 मिली मीटर बारिश हुई.

ये भी पढ़े: 3 साल से विकास की बाट जोह रहा पीतलमील का अंडर ब्रिज, रेलवे ट्रैक पार करने में हर महीने 3-4 लोग गंवा रहे जान

Topics mentioned in this article