MP Rain Alert: बारिश से बदला मध्य प्रदेश का मौसम, आज इन जिलों में गिरेगा पानी! IMD का अलर्ट, जानिए अपने शहरों का हाल

MP Weather Update: रविवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. श्योपुर में 9 घंटे में ही 2 इंच पानी गिर गया.वहीं भोपाल-इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही. बेमौसम बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में तेज गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश (MP Rain) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दोहरे दबाव क्षेत्रों के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. इस बारिश से ठंड भी बढ़ गई है.

रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. श्योपुर में 9 घंटे में ही 2 इंच पानी गिर गया. इधर, भोपाल-इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही.

आज MP के इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में हल्की बारिश का अलर्ट है.

बेमौसम बारिश से तापमान में तेज गिरावट

रविवार को इंदौर, सागर, सीहोर और उज्जैन में 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. वहीं बेमौसम बारिश के कारण राज्य के तापमान में तेज गिरावट आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सतना में रेल हादसा, LTT-भागलपुर एक्सप्रेस की तीन बोगियां हुई अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: Drug Inspector Suspended: ग्वालियर में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा निलंबित, इस गंभीर आरोप के बाद एक्शन

ये भी पढ़ें: कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अंतागढ़ इलाके में थे सक्रिय, डिप्टी CM बोले-'छत्तीसगढ़ से नक्सली साफ हो रहे'

Topics mentioned in this article