विज्ञापन

1800 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री पर कांग्रेस ने किया हमला, तो BJP अध्यक्ष शर्मा ने ऐसे दिया जवाब

BJP VS Congress: एमपी की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा -आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है, जो सदस्यता अभियान के दौरान जुड़ गए होंगे, इनको हम स्कूटनी में बाहर करेंगे.

1800 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री पर कांग्रेस ने किया हमला, तो BJP अध्यक्ष शर्मा ने ऐसे दिया जवाब
MP Politics: 1800 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री पर कांग्रेस ने किया हमला, तो BJP अध्यक्ष शर्मा ने ऐसे दिया जवाब.

MP BJP Vs Congress: मध्यप्रदेश के भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता की. इस बीच शर्मा ने 1800 करोड़  रुपये की MD ड्रग्स पर की गई कार्रवाई और सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि सदस्यता के अभियान में कई प्रकार के लोग मिस्ड कॉल के आधार पर पार्टी की सदस्यता ली है.

"ऐसे सदस्यों को स्क्रूटनी में बाहर करेंगे"

उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो सदस्यता अभियान के दौरान जुड़ गए होंगे. इनको हम स्कूटनी में बाहर करेंगे. कभी कोई मार्केट से पट्टा लेकर गले में डाल लेता है. कोई पॉलिटिकल लीडर के साथ फोटो खिंचवा लेता है.
यह हमको ध्यान रखना चाहिए कि जो फोटो खिंचवा रहा है वह कौन है? मैं देख रहा था कांग्रेस नेताओं के बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को. शनिवार को इतनी बड़ी घटना हुई. बड़ी सफलता  पुलिस को मिली.

"आप एमपी पुलिस का मनोबल तोड़ रहे हैं"

कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, झूठ और छल कपट की राजनीति कर आप मप्र को बदनाम करना चाहते हैं.
आप सत्ता में नहीं हैं, इसलिए मप्र को बदनाम करना चाहते हैं.  गुजरात ATS ने मप्र को नहीं बताया यह आपसे किसने कहा? मप्र का अपमान करने का काम कांग्रेस कर रही है. पुलिस का मनोबल कम करने का काम कर रही है. यह संभव है क्या? किसी दूसरे राज्य की पुलिस आए और मप्र की पुलिस को बताए नहीं.आप एमपी पुलिस का मनोबल तोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia: राहुल के बाद अब सिंधिया भी पहुंचे मिठाई की दुकान पर, बाकायदा लगवाई अपनी 'हाजिरी'

"जिसका फोटो वायरल हो रहा, उसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं"

मैं बीजेपी अध्यक्ष होने के नाते से कहना चाहता हूं, जिस व्यक्ति का फोटो आप वायरल कर रहे हैं, उसका बीजेपी से कोई नाता नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष बोले यह ऑपरेशन आपको पता नहीं चला जीतू पटवारी जी, नहीं तो आज क्या हो जाता?
जगदीश देवड़ा जी गंभीर राजनेता हैं, मैं प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. मैं कहता हूं, उस व्यक्ति का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. इस प्रकार के लोग फोटो खिंचवाने में सफल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- अभी और कितने बार पत्र लिखें विधायक जी, सागर में अवैध शराब की बिक्री पर कब लगेगी रोक ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
अभी और कितने बार पत्र लिखें विधायक जी, सागर में अवैध शराब की बिक्री पर कब लगेगी रोक ?
1800 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री पर कांग्रेस ने किया हमला, तो BJP अध्यक्ष शर्मा ने ऐसे दिया जवाब
Two Boys Sexually Assaulted a Boy in Garba Pandal Indore
Next Article
गरबा पंडाल में लड़के के साथ दरिंदगी, रोते हुए मां बोली- घटना CCTV में रिकॉर्ड
Close