MP के राजस्व मंत्री का बड़ा ऐलान! मंच से कहा- अब चुनाव नहीं लडूंगा, जानिए किस वजह से लिया फैसला

MP Politics: करण सिंह वर्मा इछावार सीट से 8वीं बार विधायक बन चुके हैं, लेकिन अब उन्हाेंने अगले चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Politics: करण सिंह वर्मा का बड़ा ऐलान

MP News: सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक (BJP MLA) और प्रदेश के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) ने आगे चुनाव (Election) नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. मंत्री वर्मा इछावर क्षेत्र में मुक्तिधाम के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंच से ये बात कही. उन्हाेंने जनता को संदेश देते हुए कहा कि आखिरी समय तक आपकी सेवा करना है, आगे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. हालांकि बाद में वे बोले अभी मेरी उम्र ही क्या है? एक साल 4, महीने ही तो हुए हैं पांच साल के लिए तो बना हूं. 

अंतिम सांस तक करूंगा काम 

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा आपके वोट से सरकार बनती है. आपके वोट से लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसान का सोयाबीन कम दाम में बिक रहा है. नामांतरण में दिक्कत आ रही है, तो साइबर तहसील लॉन्च किया गया. मैं इछावर को सुन्दर बनाऊंगा और अंतिम सांस तक काम करूंगा.

MP में 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, 5वीं में 92.70% व 8वीं में 90.02 फीसदी स्टूडेंट हुए Pass, यहां चेक करें रिजल्ट

क्यों लिया ये फैसला?

मंत्री करण वर्मा ने बताया कि घुटनों में लंबे समय से दर्द की समस्या है, जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है. अभी मेरे दोनों घुटनों की जांच करवाई थी तो ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. लेकिन अंतिम सेवा तक काम करुंगा, क्योंकि मुझे यह मौका दिया है आपने, मध्यप्रदेश में पहचान दी. पूरे प्रदेश में घूमता हूं.

Advertisement

2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने करण सिंह वर्मा पर ही विश्वास जताया था और उन्हें अपना विधानसभा प्रत्याशी बनाया था. करण सिंह वर्मा भी पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र पटेल को काफी बड़े अंतर से हराया और आठवीं बार विधायक बने. उन्हें राजनीति में काफी लंबा अनुभव है.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल के काफिले की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत, अंबिकापुर में पुलिस तैनात, ये है मांग

Advertisement

यह भी पढ़ें : Viral Wedding: एक दूजे की हुईं सोनम-मानसी! नौगांव में समलैंगिक शादी का अनोखा मामला, ऐसी है इनकी Love Story

यह भी पढ़ें : Betul: लाडली बहना की किस्त बंद! सिस्टम की गलती का खामियाजा भुगत रही हैं गरीब महिलाएं, नहीं मिल रहा समाधान

Advertisement