MP Politics: बीजेपी मंत्री का बयान- कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को घर बैठाने की तैयारी

MP News: भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "कहा है कि कांग्रेस गांधी-नेहरू परिवार के कब्जे वाली पार्टी है. जब से नेहरू परिवार ने पार्टी की कमान संभाली है तब से यही चल रहा है. जो लोग नेहरू परिवार की चमचागिरी करेंगे वही आगे बढ़ेंगे. जीतू पटवारी को कुछ करके दिखाना होगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Politics: बीजेपी मंत्री का बड़ा बयान

MP Political News: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में कांग्रेस की हार के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. इस बयान पर युवक खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है और कहा है कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को घर बैठाने की तैयारी चल रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के नेताओं के पार्टी से बड़े होने वाले बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को घर बैठाने की तैयारी है. वही दूसरी तरफ मुद्दा यह है कि जीतू पटवारी खुद क्या कर रहे हैं, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के लिए कोई स्थान ही नहीं है. कांग्रेस के नेताओं को न तो पहले कार्यकर्ताओं की चिंता थी और न ही अब है. 

गांधी-नेहरू परिवार के कब्जे वाली पार्टी

BJP मंत्री ने आगे कहा है कि कांग्रेस गांधी-नेहरू परिवार के कब्जे वाली पार्टी है. जब से नेहरू परिवार ने पार्टी की कमान संभाली है तब से यही चल रहा है. जो लोग नेहरू परिवार की चमचागिरी करेंगे वही आगे बढ़ेंगे. जीतू पटवारी को कुछ करके दिखाना होगा. गंगा की सफाई तभी हो सकती है जब गंगोत्री की सफाई हो. इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस की सफाई दिल्ली से हो. इसलिए राहुल गांधी और नेहरू परिवार को घर में बैठाया जाए, तब कहीं जाकर छोटे कार्यकर्ता को कांग्रेस में प्रतिनिधित्व मिल सकता है. 

कुछ स्थानों पर कांग्रेस की बैठक में हुए विवाद पर मंत्री सारंग ने कहा कि गुटों और गिरोह में बटी हुई कांग्रेस से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. राहुल गांधी भोपाल संगठन सृजन के लिए आए थे, मगर लगता है कि कांग्रेस में गुंडों का सृजन हो रहा है. कांग्रेस की पिछली कुछ दिनों से जहां भी बैठक हो रही हैं, वहां मारपीट की स्थिति बन रही है. इसका असर संबंधित क्षेत्रों पर भी बढ़ रहा है. इसलिए मेरी सलाह है कि कांग्रेस को बैठक अपने कार्यालय में करनी चाहिए. 

बीते रोज हरदा में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इशारों-इशारों में बड़े नेताओं पर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से नेता बड़े हो गए तो पार्टी हारने लगी.

यह भी पढ़ें : Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया आदमी, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : ITI प्रिंसिपल चपरासी की भर्ती के लिए मांग रहा था, 30 हजार रुपये की रिश्वत! वीडियो में खुली पोल

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

Advertisement

यह भी पढ़ें : Zero Shadow Day: योग दिवस के दिन यहां परछाई भी छोड़ देगी आपका साथ; जानिए खगोलीय घटना का रहस्य

Topics mentioned in this article