PHQ की मेडिकल में शाखा घोटाला, जानिए कैसे पुलिसकर्मियों ने ही पुलिसवालों के नाम पर की ठगी

PHQ Fake Medical Bill: फर्जी बिल से जुड़े इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फरवरी 2025 में PTRI के कुछ कर्मचारियों ने इस विषय को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की जिसके बाद जांच में सामने आया कि आरोपी पहले कर्मचारियों के नाम से मेडिकल बिल पास कराते थे और राशि उन्हीं के खातों में जमा होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PHQ की मेडिकल शाखा घोटाला, जानिए कैसे पुलिसकर्मियों ने ही पुलिसवालों के नाम पर की ठगी

MP Police: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय (Madhya Pradesh Police Headquarters) की मेडिकल शाखा (Medical Branch) में फर्जी मेडिकल बिलों (Fake Bills) के जरिए करीब 15 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मी प्रभारी ASI हर्ष वानखेड़े, कैशियर- सूबेदार नीरज कुमार और सहायक स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ठाकुर को आरोपी बनाया गया है. यह घोटाला पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (Police Training and Research Institute) के लगभग 25 कर्मचारियों के नाम पर किया गया. आरोपियों ने 2023 से जुलाई 2025 के बीच फर्जी मेडिकल बिल (Fake Medical Bill) पास कर सरकारी पैसे अपने निजी बैंक खातों (Private Bank) में ट्रांसफर कराए.

कैसे हुआ खुलासा?

फर्जी बिल से जुड़े इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फरवरी 2025 में PTRI के कुछ कर्मचारियों ने इस विषय को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की जिसके बाद जांच में सामने आया कि आरोपी पहले कर्मचारियों के नाम से मेडिकल बिल पास कराते थे और राशि उन्हीं के खातों में जमा होती थी. बाद में नीरज कुमार कर्मचारियों को कॉल कर यह कहता था कि “मेडिकल शाखा से गलती से पैसा आपके खाते में चला गया है.” इस बहाने वह रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेता था.

जब नीरज ने अलग-अलग कर्मचारियों को बार-बार ऐसे कॉल किए, तो शक गहराया,कर्मचारियों ने मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया, जिसके बाद जांच शुरू हुई और कार्रवाई की सिफारिश की गई थी इसके आधार पर भोपाल के जहांगीराबाद पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना (Forgery) का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : MP Police Bharti 2025: अब ट्रांसजेंडर्स भी कर सकते है अप्लाई; पुलिस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dharti Aaba Janbhagidari Abhiyan: विदिशा ने रच दिया इतिहास; धरती आबा में नीति आयोग की रिपोर्ट बना नंबर वन

यह भी पढ़ें : Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी पर सुख-शांति व धन-संपदा की होगी वृद्धि, विष्णु और लक्ष्मी की कृपा ऐसे मिलेगी

Advertisement

यह भी पढ़ें : SC कॉलेजियम ने केंद्र सरकार के आग्रह पर बदला जज के ट्रांसफर का फैसला, जानिए कौन हैं जस्टिस अतुल श्रीधरन?