Read more!

MP में बुर्का गैंग का पर्दाफाश, दामाद-बेटी और सास के कारनामे देखकर पुलिस भी हैरान!

Burqa Gang in MP: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने एक बुर्का गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें दामाद-बेटी और सास शामिल थे. यह गैंग ज्वैलरी शॉप में खुलेआम चोरी करता था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी की गई सोने की झुमकी और अन्य सामान बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़वानी में बुर्का गैंग...

Burqa Gang in MP: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक बुर्का गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस आपराधिक गैंग में शामिल लोग ज्वैलरी शॉप में खुलेआम चोरी को अंजाम देते थे. 

बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि "आपरेशन हवालात" के तहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सेंधवा पुलिस को सूचना मिली कि शहर की ज्वैलरी शॉप पर 13 जनवरी को बुर्का पहनकर दो महिलाएं पहुंची थी.

ये महिलाएं ने 2 सोने की रकम पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गईं. ज्वैलरी संचालक ने दो दिन बाद जब स्टॉक मिलाया तो रकम कम निकली. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. 

350 सीसीटीवी खंगाले गए

पुलिस ने 350 सीसीटीवी खंगालते हुए 1 हजार किलोमीटर का सफर तय कर आरोपी मकसूद को बारडोली गुजरात से और नाजिया खान और रजिया बी शेख को धुले महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. सभी आरोपी मिलकर अलग अलग राज्यों में जाकर ज्वैलरी शॉप को अपना शिकार बनाते थे. 

अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं मामले 

आरोपी मकसूद के खिलाफ 5, नाजिया पर 1 और रजिया बी शेख पर 7 मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. इन आरोपियों से पुलिस ने 1 जोड़ी सोने की झुमकी और 1 सोने के टॉप्स 1 लाख 65 हजार मूल्य के जब्त किए. साथ ही घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई 5 लाख मूल्य की कार भी जब्त की है. 

ये भी पढ़े: Bharat Rang Mahotsav: यशोदा, बलराम, राधा के अनसुलझे सवालों के जवाब देते नजर आए भगवान कृष्ण