MP Police Bharti: मध्य प्रदेश पुलिस में SI और सूबेदार की निकली बंपर भर्तियां, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

MP Police Recruitment: आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस में 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार (Subedar) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक है. परीक्षा 12 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो- मेटा एआई.

MP Police SI and Subedar Bharti मध्य प्रदेश पुलिस में भर्तियां निकली हैं. ESB (कर्मचारी चयन मंडल) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. एमपी पुलिस में 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार (Subedar) की सीधी भर्तियां होंगी. अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए 27 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 10 नवंबर तक चलेंगे. इसके साथ ही संशोधन का मौका 15 नवंबर तक मिलेगा. इसके बाद परीक्षा 9 जनवरी को कराई जाएगी, जो पालियों में होगी.

परीक्षा केंद्र संभावित एमपी के शहरों हो सकते हैं. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन और अनूपपुर शामिल हैं.

आवेदन करने की फीस

  • अनारक्षित (General- 500 रुपये
  • OBC/SC/ST/EWS (केवल मध्य प्रदेश निवासी- 250 रुपये
  • सामान्य (General- 200 रुपये
  • OBC/SC/ST/EWS (केवल मध्य प्रदेश निवासी)- 100 रुपये

ये भी पढ़ें- खौफनाक! संबंध बनाकर प्रेमिका को मारा, घर में दफनाकर रोज शव के ऊपर सोता था आरोपी; हिरासत में लिया तो पुलिस भी खा गई गच्चा

Advertisement