MP पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का ऐलान: किसानों को लेकर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो गांव-गांव होगा आंदोलन

Farmers Protest: एमपी पीसीसी चीफ (MP PCC Chief) जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मध्यप्रदेश भाजपा (MP BJP) ने जो "मोदी की गारंटी" (Modi's Guarantee) दी थी, वो सत्ता में आते ही गायब हो गई. कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह कर रही है, यदि किसानों को लेकर सुनवाई जल्दी नहीं की गई तो गांव-गांव आंदोलन के दृश्य देखने को मिलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Farmers Protest 2024 Latest News: किसानों को एमएसपी (MSP) दिलाने के लिए इन दिनों कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आक्रामक रुख अपनाए हुए है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress Committee President) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि MSP यानी खेती की समृद्धि का आधार, MSP यानी किसान की उन्नति से सरोकार. वे आगे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठे वादे करती है. तभी खेती तरक्की को तरसती है. वहीं अपनी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मन साफ है, तभी किसानों को विश्वास है. जीतू पटवारी ने मोदी की गारंटी पर भी निशाना साधा है.

Advertisement

सत्ता में आते ही "मोदी की गारंटी" गायब: जीतू पटवारी 

एमपी पीसीसी चीफ (MP PCC Chief) जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मध्यप्रदेश भाजपा (MP BJP) ने जो "मोदी की गारंटी" (Modi's Guarantee) दी थी, वो सत्ता में आते ही गायब हो गई. कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह कर रही है, यदि किसानों को लेकर सुनवाई जल्दी नहीं की गई तो गांव-गांव आंदोलन के दृश्य देखने को मिलेंगे.

Advertisement

केंद्र सरकार से पूछे ये सवाल

वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए हैं. जीतू पटवारी ने लिखा है कि किसानों की आय दुगुनी करने के वादे का क्या हुआ? हर साल 2 करोड़ रोज़गार के वादे का क्या हुआ? पेट्रोल डीज़ल की कीमत कम करने के वादे का क्या हुआ? 15 लाख हर भारतीय को देने के वादे का क्या हुआ?

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: कमलनाथ, उमंग का BJP पर तंज, जीतू पटवारी ने कहा- जब-जब तानाशाह डरता है, पुलिस को आगे करता है